Bigg Boss 12: शो में पहली कॉमनर जोड़ी का खुलासा, इस पुलिसमैन और वकील की होगी एंट्री
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान के चर्चित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 12’ को ऑन एयर होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसी के साथ अब इस शो को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि शो पर पहली कॉमनर जोड़ी के रुप में एक पुलिसवाले और वकील की एंट्री होगी. इस साल शो की क्रिएटिव टीम ने इस शो में जोड़ी का नया कांसेप्ट लाया है और इसके तहत अब पहली कॉमनर जोड़ी को लेकर जानकारी सामने आई है.

शो में होगी पुलिस और वकील की एंट्री

बताया जा रहा है कि इस शो पर निर्मल सिंह नाम के पुलिसमैन और रोमिल चौधरी नामके एक वकील की एंट्री होने जा रही हैं. ये इस शो के पहले कॉमनर जोड़ी के रुप में नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर इसे लेकर आई ताजा जानकारी में इस बात का खुलासा किया गया.

गौरतलब है कि खुद कलर्स टीवी ने भी अपने ट्विटर के माध्यम से इस बात को कन्फर्म किया कि शो पर एक से बढ़कर एक जोड़ी की एंट्री होगी जो इसे और भी इंटरटेनिंग बनाएगी.

रोमिल चौधरी (वकील) को लेकर सामने आई जानकारी में बताया जा रहा है कि वो दिल्ली के रहने वाले हैं और हाई कोर्ट में वकील हैं. सोशल मीडिया से उनकी कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं.

रोमिल चौधरी (Photo Credits: Facebook)

शो पर सेलेब्रिटी कॉन्टेस्टेंट्स की बात की जाए तो यहां टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी. इस खबर की पुष्टि खुद उनके पति शोएब इब्राहिम ने मीडिया से बातचीत के दौरान की. इसी के साथ पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत, भजन गायक अनूप जलोटा और टीवी एक्टर शालीन भनोट भी इस शो पर नजर आएंगी.