Bigg Boss 17: मन्नारा पर अंकिता लोखंडे ने निकाली भड़ास, 'तुम भरोसे के लायक नहीं हो'

बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच एक बार फिर जुबानी जंग देखने को मिलेगी. चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में, अंकिता ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल से कहती नजर आ रही हैं, ''मन्नारा के बातों में मत आना.

Ankita Lokhande (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 10 नवंबर :'बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच एक बार फिर जुबानी जंग देखने को मिलेगी. चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में, अंकिता ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल से कहती नजर आ रही हैं, ''मन्नारा के बातों में मत आना.

वह हर लड़की के बारे में बात करती है. आज तो अच्छी-अच्छी बातें करेगी फिर अगले दिन चुगली भी करेगी. वो किसी के भरोसे लायक नहीं है.'' मन्नारा पलटवार करते हुए कहती है, "पहले बताओ तुम कौन हो." अंकिता ने कहा, "आपने खानजादी को कैरेक्टरलेस कहा, "तुम्हारे खिलाफ कोई चला जाए तो तुम्हारी जल जाती है." यह भी पढ़ें : Sudipto Sen Got Injured: फिल्म के सेट पर जख्मी हुए निर्देशक सुदीप्तो सेन, नहीं रुकी विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'बस्तर' की शूटिंग!

यह पहली बार नहीं है जब मन्नारा और अंकिता के बीच बहस हुई हो. इससे पहले, अंकिता के पति विक्की जैन द्वारा मन्नारा को नोमिनेट करने के बाद, मन्नारा कपल के साथ एग्रेसिव हुईं थी.

Share Now

\