Bigg Boss 13: संचालक बन मनमानी करते पारस छाबड़ा को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता?

आज के एपिसोड का जो प्रीव्यू सामने आया है उसे देखे तो समझ आता है. पारस छाबड़ा बेईमानी की सारी हद्दे पार करते दिखाई दे रहे हैं.

पारस छाबड़ा (Image Credit: Colors)

बिग बॉस (Bigg Boss 13) के घर में नए कैप्टन बनने के टास्क में जमकर धक्कामुक्की होने के साथ पक्षपात भी हो रहा है. दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला के बाद घर के नए कैप्टन के लिए बिग बॉस ने घरवालों के सामने BB जंक्शन टास्क रखा. जिससे सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल आदित्य सिंह को पहले ही सदस्यों ने आपसी सहमति से बाहर कर दिया. हालांकि पारस के हाथ में लगी चोट के बाद उनके लिए सिद्धार्थ शुक्ला को खेलने की अनुमति दी गई जबकि पारस छाबड़ा को टास्क का संचालक बनाया गया. कल के टास्क के दौरान सिद्धार्थ और असीम के बीच धक्कामुक्की देखने मिली. सिद्धार्थ शुक्ला एक बार अपना अग्रेसिव रूप दिखाते नजर आए और उन्होंने असीम को धक्का मारा. हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी बिग बॉस की तरफ से उन्हें कोई चेतावनी नहीं दी गई.

हालांकि आज के एपिसोड का जो प्रीव्यू सामने आया है उसे देखे तो समझ आता है. पारस छाबड़ा बेईमानी की सारी हद्दे पार करते दिखाई दे रहे हैं. टास्क के दौरान पारस को चीटिंग करते देख घर के बाकी सदस्यों का भी गुस्सा फूट पड़ता है. भाऊ, शेफाली जरीवाला, शेफाली बग्गा और अरहान जहां पारस को ईमानदारी के साथ खेलने की हिदायत देते हैं वहीं नाराज रश्मि देसाई गुस्से में सबके बॉक्स को तोड़ती नजर आ रही हैं.

जिसके बाद बिग बॉस सभी घर वालों को बुलाकर पारस को फटकार लगाते है. जिसके बाद पारस घर के बाकी सदस्यों से गले मिलकर बाहर जाते दिखाई देते हैं. तो वहीं शहनाज गिल रोती हुई नजर आती हैं. ऐसे में टास्क के दौरान पारस के पक्षपात को देख बिग बॉस ने उन्हें दंड अनुसार बाहर करते हैं? ये सब कुछ आज के एपिसोड में नजर आएगा.

Share Now

\