Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Highlights: तहसीन पूनावाला ने सलमान खान के शो को कहा अलविदा?

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में फेक एविक्शन के बाद रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस के घर में वापस लौट आईं. अब आज के एपिसोड में भी एक एलिमिनेशन देखने को मिला है जिसके चलते घर वाले भी हैरान हैं.

तहसीन पूनावाला (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में फेक एविक्शन के बाद रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस के घर में वापस लौट आईं. पूरे हफ्ते के ड्रामा और लड़ाई झगड़े के बाद सलमान खान ने इन सभी की काल्स लगाई. आपको ये भी बताना चाहेंगे कि शो में 'नच बलिए 9 कंटेस्टेंट' विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) भी यहां घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में नजर आएंगे. इतना ही नहीं वो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पॉपुलर सॉन्ग 'घुंगरू' पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. ये भी पढ़ें: बिग बॉस 13: राखी सावंत ने शेफाली जरीवाला को लगाई फटकार, Video शेयर करके पूछा- मुझमें कांटे क्यों घुसा रही हो, शर्म नहीं आती?

पारस छाबड़ा ने खुदको लगी चोट को लेकर कहा झूठ

सलमान खान पारस छाबड़ा से बात करते हैं जहां पारस उसे अपनी उंगली में लगी चोट के बारे में कहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के कारण ऐसा हुआ. इसके बाद सलमान इस बात को साफ करते हैं कि शुक्ला के कारण उन्हें चोट नहीं लगी है और उन्हें खुद से ये चोट लगी है. सलमान कहते हैं कि उनोने खुद शो का फुटेज देखा और इसमें शुक्ला ने उन्हें चोट नहीं पहुंचाई है.

सलमान खान कहते हैं कि माहिरा शर्मा सिद्धार्थ को टारगेट कर रही हैं 

सलमान खान कहते हैं कि माहिरा शर्मा सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट कर  रही हैं. इसके बाद सलमान पूछते हैं कि उन्होंने गोनी को क्यों नहीं छोड़ा जब शुक्ला ने उसे पूरी तरह से पकड़ रखा था? माहिरा कहती हैं उन्होंने गेम जीतने के लिए ऐसा किया. फिर सलमान कहते हैं कि शुक्ला भी क्यों पीछे हटते फिर? सलमान भी शहनाज से उनके बर्ताव को लेकर बात करते हुए सिद्धार्थ का पक्ष लेते हैं.

माहिरा शर्मा पर भड़के सलमान खान 

सलमान खान की डांट के कारण माहिरा रोने लगती हैं. वो कैप्टेनसी टास्क को लेकर उनसे सवाल करते हैं और उन्हें चेतावनी देते हैं कि उन्हें अपनी हरकतों पर गौर करना चाहिए. इसके बाद सलमान को गुस्सा आता है और वो माहिरा से कहते हैं कि अपने मगरमच्छ के आंसू बंद कर दें. सलमान माहिरा को 'नौटंकी' भी कह देते हैं.

शहनाज गिल ने सिद्धार्थ से मांगी माफी

गौतम गुलाटी यहां विवो कॉलर ऑफ द वीक हैं. वो शहनाज गिल से पूछते हैं कि उनके और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती के बीच ऐसा क्या हो गया? इसके बाद शहनाज सिद्धार्थ से माफी मांगती हैं और वापस से चीजें ठीक करने को कहती हैं. इसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि उनके मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं हैं और उन्होंने हमेशा उनसे अच्छा दोस्त माना है.

सूरज पंचोली ने सजाई महफिल

फिल्म 'सॅटॅलाइट शंकर' का प्रचार करने पहुंचे सूरज पंचोली यहां सलमान खान के सॉनग 'टन टना टन' और 'हेलो ब्रदर' पर डांस करके सभी का मनोरंजन करते हैं.

सलमान ने लगाईं शहनाज को फटकार

सलमान शहनाज को भी आड़े हाथ लेते हैं और कहते हैं कि उन्होंने हिमांशी खुराना के साथ स्वार्थी व्यवहार किया है जबकि उन्होंने उनके साथ ऐसा नहीं किया. शहनाज कहती हैं कि हिमांशी ने इसकी शुरुआत की और इस दौरान वो रोने लगती हैं. इसके बाद सलमान कहते हैं कि ये पूरा मामला अब एक तरफा है और सबसे पहले उन्होंने ने ही हिमांशी की मॉम को लेकर बात की. इसके बाद शहनाज गुस्से में कहती हैं कि हिमांशी ने उनके पिता के बारे में कमेंट किया था.

तहसीन पूनावाला हुए शो से बाहर 

जैसा कि हम जानते हैं कि पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, शेफाली जरीवाला, तहसीन पूनावाला और अरहान खान शो में नोमिनेट किए गए हैं. इसके बाद सलमान घोषणा करते हैं कि जिस व्यक्ति ने शो जीतने का दावा किया था उन्हें एविक्ट कर दिया गया है. तहसीन पूनावाला बेघर हो चुके हैं हालांकि उन्हें घर से बाहर निकलते हुए नहीं दिखाया गया.

Share Now

\