बिग बॉस 13 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं रश्मि देसाई, चार्ज कर रही हैं इतने करोड़ 

सलमान खान का सबसे हिट टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' इस रविवार से प्रसारित किया जाएगा. शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे था और अब इस साल इसमें कौन-कौनसे सेलिब्रिटीज नजर आएंगे इसे लेकर काफी कयास लगाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस रश्मि देसाई इस शो में नजर आएंगी और इसके लिए उन्हें सबसे ज्यादा पैसे ऑफर किए गए हैं.

सलमान खान और रश्मि देसाई (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 13:  सलमान खान (Salman Khan) के सबसे चर्चित टीवी शो 'बिग बॉस 13' की शुरुआत इस 29 सितंबर से होने जा रही है. इस शो का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. हाल ही में सलमान ने मीडिया के बीच इस शो को लॉन्च करते हुए बताया कि इस बार शो का थीम होगा एक्सप्रेस ट्रेन होगा. इस शो को लेकर कई अहम जानकारी जहां सामने आ चुकी है वहीं इसमें भाग लेने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है.

ऐसे में कई सारे सेलिब्रिटीज के नामों को लेकर मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान के इस शो में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी हिस्सा लेंगी. इतना ही नहीं वो 'बिग बॉस 13' के घर की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होंगी.

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस शो में रहने के लिए उन्हें 1.2 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. ये भी कहा जा रहा है कि रश्मि यहां अपने बॉयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ घर में एंट्री करेंगी. रश्मि ने इस शो पर आने के लिए 1 करोड़ 20 लाख रूपए की मांग की है और फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए शो के मेकर्स ने उनकी डिमांड को स्वीकार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को इस शो में फाइनल किया जा चुका है. अब इस रविवार को सलमान खुद दर्शकों के सामने सभी भाग लेने वाले सेलिब्रिटीज को सामने लेकर आएंगे और यकीनन ये देखना फैंस के लिए भी दिलचस्प होगा.

Share Now

\