Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला को कहा 40 साल का बुड्ढा तो भड़क उठी गौहर खान, ट्विटर पर लगाई फटकार
माहिरा के साथ पारस छाबड़ा ने भी सिद्धार्थ को 40 साल का बुड्ढा कहा था. ऐसे में अब बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट गौहर खान ने माहिरा शर्मा के इस बयान पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

BB ट्रांसपोर्ट टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से नाराज माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने उनपर बल प्रयोग का आरोप लगाते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ आप्पतिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया. इसके साथ ही माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ के उम्र पर निशाना साधते हुए उन्हें 40 साल का बुड्ढा बताया और कहा कि इससे तो मेरी मां भी छोटी है. माहिरा के साथ पारस छाबड़ा ने भी सिद्धार्थ को 40 साल का बुड्ढा कहा था. ऐसे में अब बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट गौहर खान (Gauhar Khan) ने माहिरा शर्मा के इस बयान पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं लड़की वाली हरकत, जनानी जैसी बातें सुनकर थक चुकी हूं. मुझे 40 साल का बुड्ढा या बुड्ढी जैसे कांसेप्ट से बिलकुल नफरत है. क्योंकि उम्र केवल एक नंबर है. ऐसी मानसिकता पर शर्म आती है.
आपको बता दे कि बीते वीकेंड का वार में गौहर खान भी बतौर चीफ गेस्ट बनकर पहुंची थी. इस दौरान भी उन्होंने घर के अंदर जाने वाले सदस्यों की काफी बैंड बजाई थी.
टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा के बीच हुई झड़प के बाद बिग बॉस ने सिद्धार्थ को फटकार लगाते हुए 2 हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया हैं. तो वहीं अब रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की भी घर में दोबारा एंट्री हो चुकी है. जिससे अब घर का पूरा माहौल बदलने वाला है.