Bigg Boss 13 Day 89 Highlights: पारस छाबड़ा की माहिरा शर्मा को दी चेतावनी, कहा-मेरे पास लड़कियों की कमी नहीं, ज्योतिष ने घरवालों को बताया उनका भविष्य

सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' में आज माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बीच आखिरकार विवाद देखने को मिलेगा. ये दोनों एक दूसरे से झगड़ते हुए नजर आएंगे. शो के प्रोमो में दिखाया गया था कि माहिरा पारस को थप्पड़ तक मार देती हैं. इसके बाद पारस माहिरा को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि वो उस महिला की इज्जत नहीं करते जिसे पुरुषों की इज्जत करना नहीं आता.

माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा (Photo Credits: Youtube)

Bigg Boss 13 Day 89 Highlights: सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' में आज माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बीच आखिरकार विवाद देखने को मिलेगा. ये दोनों एक दूसरे से झगड़ते हुए नजर आएंगे. शो के प्रोमो में दिखाया गया था कि माहिरा पारस को थप्पड़ तक मार देती हैं. इसके बाद पारस माहिरा को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि वो उस महिला की इज्जत नहीं करते जिसे पुरुषों की इज्जत करना नहीं आता.

इतना ही नहीं, आज के एपिसोड में घर में और भी विवाद देखने को मिला. माहिरा बहस करती हैं कि वो रोटी बनाएंगी लेकिन एक भी रोटी बर्बाद नहीं होनी चाहिए. इतना ही नहीं, शो में एक ज्योतिष की भी एंट्री होती है तो सभो को उनके भविष्य के बारे में बताएंगे. वो आरती सिंह से कहते हैं कि उनकी जल्द ही शादी हो सकती है. ये सुनकर आरती काफी खुश हो जाती हैं. इतना ही नहीं, रश्मि देसाई को सलाह दी जाती है कि उन्हें और रिलेशनशिप्स की तलाश नहीं करनी चाहिए और ओने करियर पर फोकस करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Episode 69 Sneak Peek | 3 Jan 2020: Sidharth – Rashami को ज्योतिष ने दी सलाह

माहिरा-पारस की लड़ाई से घर में मचा बवाल

खाने को लेकर पारस और माहिरा के बीच विवाद होता है. माहिरा शर्मा असीम रियाज से कहती अहिं कि वो खाना नुक्सान न करें. इसके बाद वो बाथरूम में जाकर रोने लगती हैं. इधर अन्य घरवाले लड़ते हुए नजर आते हैं. पारस बाथरूम में जाकर माहिरा को समझाते हैं लेकिन यहां इनके बीच झगड़ा हो जाता है और माहिरा पारस को थप्पड़ मार देती हैं. इसके बाद पारस कहते हैं कि वो इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं करेंगे. पारस कहते हैं कि जिस किसी लड़की ने उनके साथ गलत सलूक किया है वो उन्हें अपनी जिंदगी में नहीं रहने देते और उनके पास लड़कियों की कमी नहीं है. इसके बाद माहिरा उनसे माफी मांगती हैं. इसके बाद पारस माहिरा को गले लगा लेते हैं और वो रोने लगती हैं.

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती में आई दरार?

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच झगड़ा यूं ही बरकार है. सिद्धार्थ उनसे ठीक से बात तक नहीं करते और इसके बाद शहनाज उन्हें अपने पास आकर सोने को कहती हैं. सिद्धार्थ ऐसा करने से मना कर देते हैं और पारस, शेफाली जरीवाला से बात करते रहते हैं. शहनाज उन्हें मनाने की कोशिश करती हैं ये कहकर कि वो उनके बिना सी नहीं पाएंगी. इसके बाद कैप्टेन रूम में शहनाज सिद्धार्थ के पास सोती हैं. लेकिन वो अब भी उनसे बात नहीं करते हैं.

ज्योतिष ने घरवालों को बताया भविष्य 

अमरीके से आए एक ज्योतिष की घर में एंट्री होती है. वो पारस से कहते हैं कि उन्हें अपने रिलेशनशिप में काफी बदलाव देखने को मिलेगा और उन्हें उस दिशा में जाना चाहिए. इतना ही नहीं, वो कहते हैं कि माहिरा को मनोरंजन जगत में 2020 मार्च तक बड़ा ब्रेक मिल सकता है. इतना ही नहीं, वो कहते हैं कि उन्हें इंटरनेशनल फेम भी मिल सकता है. शेफाली जरीवाला के लिए कहा जाता है कि वो अपने सरल और सीधे स्वभाव के कारण जुलाई, 2020 के बाद बड़ा ब्रेक पा सकती हैं.  रश्मि से कहा जाता है कि आनेवाले 16 साल उनकी जिंदगी के सुनहरे दिन होंगे लेकिन उन्हें रिलेशनशिप्स का न सोचकर अब करियर पर फोकस करना चाहिए. आरती सिंह से कहा जाता है कि उन्हें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए और जल्द ही उनकी शादी हो सकती है. साथ ही शहनाज गिल से कहा जाता है कि मार्च 2020 के बाद उनके करियर में बड़ा बदलाव होगा. शेफाली बग्गा राजनीति से जुड़ सकती हैं तो वहीं मधुरिमा को बताया जाता है कि उनके लिए 2021 इस साल से भी ज्यादा बेहतर होगा. विशाल के लिए खास उन्नति नहीं दिखती वहीं सिद्धार्थ को कहा जाता है कि मार्च के महीने के बाद उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है.

घर में नहीं होगा कोई भी कैप्टेन

बिग बॉस का पिछला टास्क अधूरा रह गया था और क्योंकि इसकी संचालक मधुरिमा थी इसके लिए वो नॉमिनेशन भी हार जाती हैं. इसके बाद वो घरवालों से पूछते हैं कि मधुरिमा को कैप्टेनसी नॉमिनेशन मिलना चाहिए या नहीं? इसपर रश्मि उनका साथ देती हैं वहीं पारस, माहिरा जरीवाला, आरती और सिद्धार्थ उनके खिलाफ वोट करते हैं. इसके बाद बिग बॉस घोषणा करते हैं कि घर में कोई भी कैप्टेन नहीं होगा.

 

Share Now

\