Bigg Boss 13 Day 81 Highlights: कैप्टेनसी टास्क में विशाल आदित्य सिंह पर भारी पड़ी शहनाज गिल, मिला घरवालों का साथ
क्रिसमस के इस फेस्टिव सीजन का रंग 'बिग बॉस 13' के घर में भी देखने को मिला है. यहां घर वाले जमकर क्रिसमस एन्जॉय करते हुए नजर आए. शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह कैप्टेनसी टास्क के लिए मैदान में एक दूसरे के आमने-सामने आएंगे.
Bigg Boss 13 Day 81 Highlights: सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' में घरवाले भी क्रिसमस के इस फेस्टिव सीजन का भरपूर आनंद लेते हुए नजर आएंगे. शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह कैप्टेनसी टास्क के लिए अपनी दावेदारी साबित करने के लिए एक दूसरे के आमने सामने आते हैं. शो के प्रोमो में हमने देखा था कि ये टास्क मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला है. घरवाले गार्डन एरिया में डांस करके क्रिसमस मनाते हुए नजर आते हैं तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई घर का विवाद घर में यूं ही बरकरार है.
इसी के साथ मधुरिमा और विशाल के बीच प्यार एक बार फिर उमड़ता हुआ दिखाई देता है. इसी के साथ क्रिसमस के मौके पर कंटेस्टेंट्स को स्पेशल गिफ्ट भी मिलता है. इसी के साथ शो के इतिहास में पहली बार इन्हें अपने घर का बना हुआ खाना मिलता है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: आज रात घरवालों के इमोशन की होगी परीक्षा, निकलेंगे आंसू और टूटेंगे दिल (Video)
पारस छाबड़ा और शेफाली के बीच विवाद
पारस और शेफाली टास्क को लेकर लड़ते हुए नजर आते हैं. दोनों को लगता है कि बीती रात को जो भी सेलेब्रिटी गेस्ट घर में आए थे वो दूसरी टीम को लेकर पक्षपाती नजर आते हैं. पारस कहते हैं कि शेफाली उनसे फूटऐज पाने की कोशोश कर रही हैं और वो जल्द ही बेघर हो जाएंगी.
नए कैप्टेनसी टास्क की हुई शुरुआत
बिग बॉस नए कैप्टेनसी टास्क की शुरुआत करते हैं जिसमें विशाल और शहनाज शामिल हैं. इन दोनों को घरवालों को कोई ऐसी चीज का बलिदान देने के लिए मनाना होगा जो उन्हें बेहद प्यारी है. तभी वें जीत पाएंगे. इसके बाद शहनाज और विशाल को असीम को अपनी वर्कआउट बेल्ट छोड़ने को मनाने के लिए कहा जाता है. शहनाज के लिए असीम ऐसा करने के लिए मान जाते हैं. इससे वो बेहद खुश हो जाती हैं.
रश्मि देसाई से उनके फैमिली फोटोज को नष्ट करने हुई गुजारिश
अगले टास्क में शहनाज और विशाल को रश्मि देसाई को उनके फैमिली फोटोज को नष्ट करने के लिए मनाने को कहा जाता है. विशाल रशमी को ऐसा करने के लिए मना भी लेते हैं. रश्मि ऐसा करते समय रोने लगती हैं. इधर सिद्धार्थ और शहनाज का रोमांस जारी रहता है.
इसी के साथ शहनाज सिद्धार्थ से उन्हें उनका तौलिया नष्ट करने को कहती हैं और वो उनके किया ऐसा करने को मान जाते हैं. साथ ही शहनाज के लिए पारस अपने जूते कुर्बान कर देते हैं. शेफाली बग्गा भी शहनाज के लिए अपने फैमिली फोटोज को बिगाड़ देती हैं.