Bigg Boss 13 Day 51 Highlights: सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच दोस्ती अब 'नामुमकिन', पारस बने शहनाज का दूल्हा

शहनाज के स्वयंवर टास्क में एक बार फिर सिद्धार्थ और असीम लड़ते भिड़ते दिखाई दिए. जबकि टास्क में पारस छाबड़ा की टीम ने बाजी मार ली है.

सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में असीम रियाज (Asim Riaz) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच शुरू हुई लड़ाई आगे भी जारी रही. इस झगड़े को छुड़ाने में पूरा घर जुटा हुआ दिखाई दिया. लेकिन ना तो सिद्धार्थ और ना ही असीम पीछे हटने को तैयार दिखाई दिए. ऐसे में दोनों एक दूसरे को कुत्ता और एहसान फरामोश जैसे शब्द का इस्तेमाल करते दिखाई दिए. इस दौरान बिग बॉस के घर में नए ग्रुप बनते दिखाई दिए तो पुराने ग्रुप टूटते हुए. असीम के साथ हिमांशी खुराना और शेफाली बग्गा एक साथ दिखाई दिए तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला संग माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा बॉन्डिंग बनाते दिखाई दिए. जिसे लेकर इस समय का घर का पूरा नजारा बदल गया है.

असीम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को कहा कुत्ता

असीम और सिद्धार्थ के बीच शुरू हुई लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस झगड़े के दौरान असीम सिद्धार्थ को कुत्ता बोल देते हैं जिस पर सिद्धार्थ जवाब में तेरा बाप कुत्ता है कह देते हैं. ऐसे में दोनों एक बार फिर फिजिकल होते दिखाई दे जाते हैं. इस दौरान सिद्धार्थ असीम को धक्का मार भी मार देते हैं. जबकि पारस और विशाल दोनों को दूर करते नजर आते हैं.

सिद्धार्थ और असीम के झगड़े का उठाया जा रहा फायदा

सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बाद घर का पूरा गणित बदला हुआ है. माहिरा और पारस अब सिद्धार्थ के संग दिखाई दे रहे हैं जबकि असीम घर में आए नए सदस्यों शेफाली और हिमांशी के साथ लड़ाई पर चर्चा करते नजर आ रहा हैं. ऐसे में भाऊ और आरती कहते हैं कि इस लड़ाई का घर वालें अब फायदा उठा रहे हैं. जिसके बाद शेफाली पारस और माहिरा पर सिद्धार्थ का सगा ना बनने के लिए कहती है.

टास्क के दौरन सिद्धार्थ ने रश्मि पर साधा निशाना

टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि को झूठी और एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर कूदने वाली बंदर से तुलना करते हैं. इसी दौरान असीम सिद्धार्थ की 5 क्वालिटी भी गिनाते दिखाई देते हैं. जबकि शेफाली और माहिरा के बीच तू तू मैं मैं होती नजर आती है.

पारस छाबड़ा की टीम ने मारी बाजी

टास्क खत्म होने के ऐलान के साथ भाऊ, शहनाज और रश्मि मिलकर पारस छाबड़ा की टीम को विनर बनाते हैं.

 

Share Now

\