Bigg Boss 13 Day 44 Highlights: विशाल आदित्य सिंह के गेम में उलझे सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई के साथ हुए टास्क से बाहर
सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 में हाल ही में 'नच बलिए 9' के विनर विशाल आदित्य सिंह की एंट्री हुई. विशाल यहां घर में डेमोन के रूप में नजर आ रहे हैं जो शो में हर तरह का मसाला देते हुए दिख रहे हैं.
Bigg Boss 13 Day 44 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के चर्चित टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 13' में दिन ब दिन ड्रामा और एंटरटेनमेंट बढ़ता जा रहा है. शो में हाल ही में 'नच बलिए 9' के विनर विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) की एंट्री हुई जो यहां हर तरह का मसाला देते हुए नजर आ रहे हैं. शो के पिछले एपिसोड में देखा गया कि बिग बॉस ने घर में '3 राक्षस' (3 Demons) टास्क की घोषणा की जहां असीम रियाज, अरहान खान और विशाल, ये तीनों ही डेमोन के रूप में नजर आ रहे हैं. ते एक कैप्टेनसी टास्क है जहां इन तीनों के पास पॉवर है. शो के प्रोमो में दिखाया गया था कि सिद्धार्थ शुक्ला भी विशाल के साथ हाथ मिलकर रश्मि देसाई को कैप्टेनसी टास्क से बाहर निकलवाने की साजिश रचेंगे.ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Day 43 Highlights: सिद्धार्थ शुक्ला पर भड़की देवोलीना भट्टाचार्जी ने बाथरूम में किया हंगामा, जमकर अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
अब ये देखना मजेदार होगा कि विशाल किसकी सुनते हैं? सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मिलकर वो रश्मि को परेशान करते हैं या अपने मन की सुनते हैं. आइए देखें इस शो के आज के एपिसोड के हाईलाइट्स.
विशाल आदित्य सिंह ने तोड़ी हिमांशी खुराना की प्लेट
टास्क के मुताबिक, डेमोन ओनी गुफा से बाहर आता है जिसके बाद बेल बजती है और वो हिमांशी की प्लेट तोड़ देता है जिसके कारण वो कैप्टेनसी टास्क से बाहर हो जाती हैं.
शेफाली जरीवाला ने दिया माहिरा शर्मा को धक्का
टास्क के दौरान, शेफाली और माहिरा के बीच अनबन होती है क्योंकि ये दोनों टास्क के नियमों का पालन नहीं कर रही हैं. इसके बाद इन दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है और शेफाली माहिरा को धक्का दे देती हैं. इसके बाद शेफाली जोकि कैप्टेन हैं वो माहिरा से बर्तन धोने को कहती हैं लेकिन वो नहीं मानती और यही से उनके बीच नया विवाद होता है.
शहनाज पारस छाबड़ा पर कसती हैं तंज
पारस छाबडा शहनाज पर इस बात को लेकर भड़क उठते हैं कि वो शेफाली और माहिरा के विवाद में क्यों कूद रही हैं. इसके बाद शहनाज कहती हैं कि माहिरा की भी गलती है. इसपर दोनों के बीच झगड़ा होता है और शहनाज पारस से कहती हैं कि उन्हें माहिरा का मैनेजर बनना बंद कर देना चाहिए.
सिद्धार्थ शुक्ला आरती सिंह को कहते हैं फेक
खाना खाते समय आरती सिंह हिमांशी खुराना की गलती बताती हैं और इसके बाद सिद्धार्थ आरती को आकर कहते हैं कि वो एक फेक इंसान हैं. वो उन्हें कहती हैं कि शो पर उन्हें अपना असली चेहरा दिखाना चाहिए. आरती इसपर भड़क जाती हैं और कहती कि उन्हें भी अपनी बात रखने का हक है.
रश्मि देसाई कहती हैं कि वो अगले साल तक सेटल होना चाहती हैं
रश्मि और पारस कैप्टेनसी टास्क को लेकर बात करते हैं जब अरहान का मुद्दा उठता है. इसपर रश्मि कहती हैं कि वो उन्हें पसंद करती हैं लेकिन वो अभी इसे लेकर पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. शायद वो अगले साल सेटल हो जाएं.
हिंदुस्तानी भाऊ ने मचाया नया उत्पात
हिंदुस्तानी भाऊ एक बार फिर अपने फॉर्म में नजर आए. इस बात उन्होंने अपने फार्ट बम से घर में लोगों को परेशान कर दिया. यहां वो सबसे पहले शहनाज को तंग करते हैं.
विशाल आदित्य सिंह ने रश्मि को किया बाहर
विशाल ने अपने टास्क के दौरान सिद्धार्थ की इच्छा को सच करते हुए रश्मि की प्लेट तोड़ दी और इस तरह से उन्होंने एक्ट्रेस को टास्क से बाहर कर दिया.
सिद्धार्थ के साथ विशाल ने खेला गेम, टास्क से करवाया बाहर
विशाल यहां सबसे स्मार्ट कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहे हैं. रश्मि के बाद वो राक्षस के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला की प्लेट भी तोड़ देते हैं.