Bigg Boss 13 Day 23 Highlights: शेफाली बग्गा के 'ब्रेकिंग न्यूज' ने घर में मचाया बवाल, शुरू हुई नॉमिनेशन की प्रक्रिया

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' को शुरू हुए अब तकरीबन 3 हफ्ते बीत चुके हैं और इसी के साथ शो से अब तक 3 कंटेस्टटेंट एलिमिनेट हो चुके हैं. अब इसी के साथ घर में सदस्यों के बीच कम्पटीशन भी बढ़ता जा रहा है.

Bigg Boss 13 Day 23 Highlights: शेफाली बग्गा के 'ब्रेकिंग न्यूज' ने घर में मचाया बवाल, शुरू हुई नॉमिनेशन की प्रक्रिया
बिग बॉस 13 (Photo Credits: Youtube)

Bigg Boss 13 Day 23 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) को शुरू हुए 3 हफ्ते बीत चुके हैं और इसका मिड-सीजन फिनाले करीब है. घरवालों के लिए ये गेम अब मुश्किल होता जा रहा है और 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर में टेंशन का माहोल भी बढ़ता जा रहा है. आज शो में घरवाले 'गुलाबो' (Gulabo) सॉन्ग पर उठते हैं और इसी के साथ दिन के ट्विस्ट और टर्न की शुरुआत हो जाती है. सलमान खान के फीडबैक के बाद घरवाले सकरात्मक नजर आते हैं ऊर्जा से भरे हुए दिखते हैं.

बिग बॉस यहां इस हफ्ते के नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू करते हैं और एक लाल गुलाब भेजते हैं जो घरवालों के लिए मानों जहर बन जाता है. ये नॉमिनेशन टास्क का ही हिस्सा है जिसमें घरवालों को 'रोज डे' (Rose Day) सेलिब्रेट करना होता है अन्यथा उन्हें बिग बॉस के टास्क का सामना करना पड़ेगा. बिग बॉस लड़कों को मौका देते हैं की वो कोई एक गुलाब उठाकर उसे अपनी पसंद की लड़की को दे दें. इसके बाद लड़कियों को पॉवर देते हैं कि वो किसी एक लड़के को नोमिनेट करें.

देखें शो के एपिसोड का ये वीडियो:

पॉवर जीतने की होड़ में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और असीम रियाज (Asim Riyaz) गुलाब लेने को दौड़ते हैं जहां वो गिर जाते हैं. यहां रश्मि देसाई (Rashami Desai) पहली बार संचालक के रूप में नजर आती हैं. इस दौरान आरती सिंह एक शिकायत करती हैं जिसके कारण लड़कियों के बीच होती है लड़ाई. इसके बाद एक दूसरे का असली चेहरा जानने के बाद घरवाले और भी सतर्क हो जाते हैं.

देखें ये वीडियो:

इस दौरान घरवाले कंफ्यूज नजर आते हैं कि कौन सही है और कौन गलत जिसके बाद बिग बॉस शेफाली बग्गा को घरवालों का असली चेहरा सामने लाने के काम पर लगा देते हैं. शेफाली यहां खबरी स्टाइल नजर आती हैं. अब देखना ये है कि बिग बॉस के नए टास्क में घरवालों के बीच बॉन्ड सुधरता है या फिर उसमें आती है कड़वाहट.


संबंधित खबरें

Yuvika Chaudhary Breaks Silence on Divorce Rumours: युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला संग तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं - 'हर बात पर सफाई देने की जरूरत नहीं'

Singer Kalpana Raghavendar Hospitalised: प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेन्दर ने की आत्महत्या की कोशिश, वेंटिलेटर पर भर्ती

Sikandar Song Zohra Jabeen: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’ का गाना ‘जोहरा जबीं’ हुआ रिलीज, ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म (Watch Video)

‘Let Me Live My Life in Peace’: बॉडी शेमिंग पर भड़की सुम्बुल तौकीर, बढ़े वजन को लेकर दिया करारा जवाब!

\