Bigg Boss 13: क्या इस हफ्ते रश्मि देसाई के खास दोस्त अरहान खान होने जा रहे हैं घर से बेघर?
अरहान खान कुछ समय पहले ही बतौर वाइल्ड कार्ड घर में आए थे. उनकी एंट्री के बाद माना जा रहा था कि उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच घर कड़ी टक्कर दिखाई देगी. इसके साथ ही अरहान और रश्मि घर में शादी भी कर सकते हैं.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आज सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर सभी कंटेस्टेंटस के बीच हाजिर होंगे और पूरे हफ्ते का हिसाब घरवालों के साथ करेंगे. लेकिन इन सबके बीच सभी निगाहें उस नाम पर होगी जो इस हफ्ते घर से बेघर होने जा रहा हैं. क्योंकि इस हफ्ते सिर्फ 3 सदस्यों को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेट है. ऐसे में कौन घर में रहेगा और कौन बाहर होने जा रहा है इसे लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है. इस बीच खबर आ रही है कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) इस हफ्ते घर से बेघर होने जा रहे हैं.
स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक इस हफ्ते सबसे कम वोट मिलने के कारण जो सदस्य घर से बाहर जा रहा है वो अरहान खान है. अरहान रविवार को घर से बेघर हो जाएंगे. जिसके चलते रश्मि देसाई सहित पूरा घर अरहान के निकलने से हैरान हो जाता है. तो वहीं द खबरी नाम के ट्विटर अकाउंट पर भी अरहान के बाहर होने का दावा किया गया हैं.
अरहान खान कुछ समय पहले ही बतौर वाइल्ड कार्ड घर में आए थे. उनकी एंट्री के बाद माना जा रहा था कि उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच घर कड़ी टक्कर दिखाई देगी. इसके साथ ही रश्मि देसाई और अरहान के बीच रोमांस के पल भी दिखाई देंगे. इसके साथ ही मीडिया में ये खबरें भी काफी चर्चा में थी कि अरहान और रश्मि घर में शादी कर सकते हैं. हालांकि ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. अरहान और रश्मि दोनो ही खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते रहे हैं.
खबर के मुताबिक अब बिग बॉस के घर से अरहान का सफर खत्म हो चुका है. कम वोट मिलने के चलते वो घर बेघर होने वाले नए सदस्य बन गए हैं. ऐसे में उनके जाने के बाद घर में कौन सा नया तूफान आता है ये देखना दिलचस्प होगा.