Bigg Boss 13: घर में आए नए सदस्य विशाल आदित्य सिंह के बढ़ गए हैं नखरे? अब बिग बॉस को ही दिखाई आंखें

बिग बॉस की फटकार के बाद घर में नए आए सदस्य विशाल सिंह का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. विशाल बिग बॉस को कहते है कि आपको भी तो दिख रहा होगा ना कि कितने लोग सकते रहते है बिना मतलब के.

विशाल आदित्य सिंह (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के इस सीजन में अब तक कई सदस्य ऐसे रहे हैं जिन्होंने ना केवल अपने साथी घरवालों से लड़ाई की बल्कि बिग बॉस को ही नखरे दिखा चुके हैं. पारस छाबड़ा, शेफाली बग्गा और शहनाज गिल ने समय-समय बिग बॉस को धमकाया और देख लेने की बात कहते पाए गए. ऐसे में अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ होता दिखाई दे रहा है. दरअसल बिग बॉस के नए प्रोमो में कई घर वाले देर तक सोते पाए गए. जिसके बाद बिग बॉस सभी उठाकर फटकार लगाते है. नियम तोड़ने वालों सबसे आगे वो है जो आने वाले कप्तान के प्रमुख दावेदार हैं.

तो वहीं बिग बॉस की फटकार के बाद घर में नए आए सदस्य विशाल सिंह का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. विशाल बिग बॉस को कहते है कि आपको भी तो दिख रहा होगा ना कि कितने लोग सकते रहते है बिना मतलब के. जिसके बाद रश्मि देसाई विशाल से कहती है कि तुम जागो तुम्हारी वजह से ही ये सब हुआ है. जिसपर विशाल भड़क जाते हैं और कहते 4 दिन से देख रहा हूं. मेरा मूड खराब है जो तुम पर बुरी तरह फटेगा.

रश्मि को फटकार लगाने के बाद विशाल उठते है और सीधा कैमरे में जाकर बिग बॉस को कहते हैं कि बिग बॉस मैं जा रहा हूं सोने और बेफिक्र होकर चले जाते हैं. जिसपर प्रोमो भी खत्म हो जाता है. ऐसे में देखना होगा कि क्या सच में विशाल बिग बॉस से नखरे दिखाते हैं? ऐसे में बिग बॉस उनके खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं वो भी देखने लायक होगा.

Share Now

\