Bhojpuri Song: लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड से मिलने निकले रितेश पांडे तो हो गई पिटाई, 4 करोड़ से अधिक बार लोगों ने देखा इस गाने को

इस गाने में प्रेमिका अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुला रही है लेकिन लॉकडाउन के चलते वो आने से मना कर देता है. दोनों के बीच की खट्टी मिट्ठी तकरार को रितेश पांडे ने एक बार फिर बेहद ही शानदार अंदाज में प्रेजेंट किया है.

Bhojpuri Song: लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड से मिलने निकले रितेश पांडे तो हो गई पिटाई, 4 करोड़ से अधिक बार लोगों ने देखा इस गाने को
रितेश पांडे का नया गाना (Image Credit: YouTube(

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) ने सभी को घरों पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है. फिल्म इंडस्ट्री में इस लॉकडाउन को लेकर भी कई गाने बने और शॉर्ट फ़िल्में बन चुकी हैं. ऐसे में भोजपुरी गायक रितेश पांडे (Ritesh Pandey) भी पीछे नहीं है. उन्होंने भी इस लॉकडाउन के दौरान अपना एक धमाकेदार गाना रिलीज किया है. जिसे लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. दरअसल हेलो कौन और काशी हिले पटना हिले जैसे गानों से पहचान बनाने वाले रितेश पांडे का नया गाना लॉकडाउन में लूडो अब काफी पॉपुलर हो रहा है.

इस गाने में प्रेमिका अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुला रही है लेकिन लॉकडाउन के चलते वो आने से मना कर देता है. दोनों के बीच की खट्टी मिट्ठी तकरार को रितेश पांडे ने एक बार फिर बेहद ही शानदार अंदाज में प्रेजेंट किया है. इस गाने को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह भी पढ़े: Hot Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के सॉन्ग 'चिकन बिरयानी' का इंटरनेट पर बोलबाला, 39 लाख लोगों ने देखा ये Video 

इस गाने में रितेश पांडे के साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने भी अपनी आवाज दी है. जबकि लिरिक्स लिखा है आर आर पंकज ने. तो वही म्यूजिक दिया है आशीष वर्मा ने.


संबंधित खबरें

Bhojpuri Song Kabootar Baaz: यूट्यूब पर छाया भोजपुरी गाना 'कबूतर बाज', नम्रता मल्ला के डांस ने बटोरी सुर्खियां (Watch Video)

Neelam Giri Viral Video: भोजपुरी गाना 'भीगे न कजरवा हमार' में फैंस के लिए झूमी नीलम गिरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Watch Video)

Aamrapali-Nirahua Romantic Song: समुद्र किनारे आम्रपाली संग दिखे निरहुआ, वायरल हो रहा देसी रोमांस वाला वीडियो (Watch Video)

Bhojpuri Song Dehiya Ughar Ke: समर सिंह और शिल्पी राज का लेटेस्ट भोजपुरी गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, पल्लवी सिंह ने लगाया ग्लैमर का तड़का (Watch Video)

\