Hot Bhojpuri Song Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रापाली दुबे (Aamrapali Dubey) का एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर जबरदस्त हिट हो रहा है. इस गानें में आम्रपाली सिर्फ अपने भोजपुरिया अंदाज में नहीं बल्कि मराठी स्टाइल में भी डांस करती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' (Nirahua Hindustani 3) से उनका गाना 'चिकन बिरयानी' इंटरनेट पर छाया हुआ है और इसमें ये बेहद हॉट (Hot) अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
इस गाने को रजनीश मिश्रा ने कंपोज किया है और इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. इसे यूट्यूब पर अब तक 39 लाख 16 हजार 434 लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में आम्रपाली मराठी लड़की के गेटअप में इस अंदाज में डांस कर रही हैं जिसे देखकर आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे.
देखें इनका ये म्यूजिक वीडियो:
गौरतलब है कि निरहुआ और आम्रपाली की हिट जोड़ी ने कई सारे पॉपुलर गानों में अपनी केमिस्ट्री से धमाल मचाया है. आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) के साथ फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से ही इनकी जोड़ी को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया और आज तक ये दोनों लोगों को इम्प्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं.