अक्षरा सिंह ने भोजुपरी सुपरस्टार पवन सिंह पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- जान से मारने की दिलवा चुके हैं धमकी

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अब इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह पर आरोप लगाया है कि अलग होने के बाद से ही पवन सिंह उन्हें परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकियां भी दिलवा चुके हैं.

अक्षरा सिंह (Image Credit: Instagram)

एक वक्त था जब भोजपुरी (Bhojpuri) इंडस्ट्री में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के बीच नजदीकियों के चर्चे बेहद आम थे. रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक दोनों एक दूसरे के साथ नजर आते थे. लेकिन वक्त के साथ इस रिश्ते में दरार आ गई है. आज आलम ये है कि अक्षरा को जान से मारने की धमकी तक मिल चुकी है.  नवभारत टाइम्स के मुताबिक अक्षरा ने कहा है कि भोजुपरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने भाइयों के जरिए उन्हें जान से मरवाने की धमकियां दे चुके हैं. जिसके बाद अक्षरा ने पवन सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज भी कराई थी.

पवन सिंह के साथ चल रहे अपने झगड़े पर अब अक्षरा सिंह ने कई मीडिया संस्थान से बात की. जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब से वो पवन से अलग हुई तो से वो उन्हें परेशान कर रहे हैं. वो जिस फिल्म का भी हिस्सा बनती है पवन उसके प्रोड्यूसर को बोलकर उन्हें बाहर करवा देते हैं. क्योंकि भोजपुरी पुरुष प्रधान इंडस्ट्री हैं. मेरे गानों को भी रिलीज नहीं होने देते. म्यूजिक कंपनी पर दबाव बनाते हैं. वो दूसरी हिरोइनों पर भी खुद से रिश्ता बनाने का दबाव बनाते हैं. यह भी पढ़े: पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'पलंगिया सोने ना दिया' फिर हुआ वायरल, करीब 12 करोड़ बार देखा जा चुका है वीडियो

इसके साथ ही अक्षरा ने बताया कि जब वो पवन सिंह के साथ थी तो उनकी हर मुश्किल घड़ी में साथ रहती थी. एअरपोर्ट पर शराब पीकर बदतमीजी करते थे तब उन्हें अक्षरा ही संभालती थी. लेकिन जब पवन सिंह की शादी हुई तो अक्षरा ने उनसे दूरी बना ली. जिससे नाराज होकर पवन ने अपने भाइयों से उन्हें जान से मरवाने की धमकी भी दे चुके हैं.

Share Now

\