Bharat Quick Review: सलमान खान का शानदार अभिनय, रोमांचित करती है 'भारत' की कहानी
फिल्म 'भारत' का पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर स्टारर फिल्म 'भारत' (Bharat) आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हर ईद (Eid) पर अपने फैंस को तोहफा देने वाले सलमान खान की इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स के बाहर दर्शकों की भीड़ भी पहुंचना शुरू हो गई है. सलमान की इस फिल्म से दर्शकों की काफी उम्मीदें बंधी हुई हैं और अब हम आपके लिए इन फिल्म का रिव्यू लेकर आए हैं. 'भारत' कहानी है एक ऐसे देशभक्त की जिसकी जिंदगी के दौर से गुजरती है. यहां सलमान खान 'भारत' नामक व्यक्ति की भूमिका में है. फिल्म की कहानी दिल्ली से शुरू होती है और आगे जाकर भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौर लोगों द्वारा किए गए संघर्ष को दर्शाती है. 70 वर्षीय भारत (सलमान खान) अपने दिल में अपने इसी संघर्ष की यादों को लिए जी रहा है.

पाकिस्तान से भारत आते समय नन्हां भारत अपने पिता (जैकी श्रॉफ) से वादा करता है कि वो परिवार की पूरी देखभाल करेगा और वाकई अगर जाकर इसमें वो जिंदगी लगा देता है. बचन के दिनों में भारत की मिलकत होती है विलायती (सुनील ग्रोवर) से और वो उसके जीवनभर का दोस्त बन जाता है. ये दोनों सर्कस में काम करके परिवार का पेट पालते हैं. इसके बाद भारत बड़ा होकर तैल की खदान में काम करने अरब निकल जाता है ताकि वो अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके. यह भी पढ़ें- PHOTOS: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान समेत ये बड़े स्टार्स हुए शरीक

कैटरीना कैफ यहां एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज अफसर की भूमिका में हैं. फिल्म में सलमान का अभिनय काफी बढ़िया है. सुनील गतवर का किरदार आपको जितना हंसाएगा उतना ही ये आपके दिल को छुएगा. फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद एंटरटेनिंग है. फिल्म के कम्पलीट रिव्यू के लिए बने रहे लटेस्टली हिंदी के साथ.