ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला. नतीजा ये हुआ कि पहले ही दिन इस फिल्म ने कमाई रिकॉर्ड बना दिया. पहले दिन इस फिल्म 42 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया. लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. हालांकि धीरे-धीरे ही सही लेकिन सलमान खान (Salman Khan) की ये फिल्म अब 200 करोड़ क्लब (200 Crore Club) में शामिल हो चुकी हैं. रिलीज के 14 दिन बाद भारत ने 200 करोड़ का कुल बिजनेस किया है. ये सलमान खान की 6 फिल्म है जो 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई है.
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. तरण आदर्श ने बताया कि 14 दिन के बाद सलमान खान की फिल्म भारत 200 करोड़ से ऊपर कि कमाई करने में कामयाब रही है. फिल्म ने अब तक 201.86 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
#Bharat scores double century at the BO... Crosses ₹ 200 cr mark... Is best in North, although biz has slowed down in other circuits... [Week 2] Fri 4.30 cr, Sat 6.37 cr, Sun 6.19 cr, Mon 2.63 cr, Tue 2.32 cr. Total: ₹ 201.86 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2019
#Bharat biz at a glance...
Week 1: ₹ 180.05 cr [extended Week 1 of 9 days]
Week 2: ₹ 21.81 cr [till Tue]
Total: ₹ 201.86 cr
India biz.
HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2019
आपको बता दे कि सलमान खान, कटरीना कैफ और दिशा पटानी की इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिला. लेकिन दर्शकों से इस फिल्म का काफी प्यार मिला. यही वजह थी कि ये फिल्म इतनी धमाकेदार ओपनिंग करने में कामयाब रही. लेकिन इसके बाद फिल्म के कमाई की रफ्तार कम होती चली गई. लेकिन जैसे तैसे ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में अब शामिल हो चुकी है. हालांकि आगे ये फिल्म कमाई का आगे कोई नया रिकॉर्ड बना पाएगी ये कहना मुश्किल होगा. क्योंकि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह अब परदे पर आने जा रही हैं.