किशोर कुमार की पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता का निधन
रूमा गुहा ठाकुरता (Photo Credits: IANS)

मशहूर बांग्ला गायिका और अभिनेत्री रूमा गुहा ठाकुरता (Ruma Guha Thakurta) का सोमवार को अपने घर में निधन हो गया. वह बढ़ती उम्र से संबंधित कई बीमारियों से घिरी हुईं थीं. वह 84 साल की थीं.

पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. कलकत्ता यूथ क्वायर (सीवाईसी) की संस्थापक रूमा ने बंगाल में 'गाना संगीत' और सामूहिक गानों को मशहूर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में सत्यजीत रे, तपन सिन्हा और तरुण मजूमदार जैसे प्रख्यात निर्देशकों के साथ काम कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था.

सन 1934 में कोलकाता में पैदा हुईं रूमा की शादी दिग्गज गायक किशोर कुमार से सन 1951 में हुई. शादी के एक साल बाद उनका बेटा पैदा हुआ जिसका नाम अमित कुमार रखा गया और जो आगे चलकर सफल गायक बने. 1958 में दोनों के बीच तलाक हो गया और इसी साल संगीतकार सलील चौधरी और रे के साथ मिलकर रूमा ने सीवाईसी की स्थापना की.

किशोर कुमार से तलाक के बाद रूमा ने अरूप गुहा ठाकुरता से दूसरी शादी की. शादी के बाद उन्हें एक बेटा और एक बेटी हुईं. बेटे का नाम नाम अयन और बेटी का नाम श्रमणा रखा गया जो गायिका हैं.

उन्होंने साल 2006 में मीरा नायर की अंग्रेजी फिल्म 'द नेमसेक' में काम किया था और यही उनकी आखिरी फिल्म थी.