चीन में रिलीज से पहले ही 'बाहुबली: 2' ने 'दंगल' को पछाड़ा
चीन में 4 मई को रिलीज होगी 'बाहुबली-2', दंगल से होगा मुकाबला

मुंबई : प्रभास की 'बाहुबली-2' 4 मई को चीन में रिलीज होने वाली है. जब चीन में इस फिल्म के रिलीज होने की खबर सामने आई थी , तभी से लोग इसकी तुलना आमिर खान की 'दंगल' से कर रहे थे. दंगल ने चीन में करीबन 1200 करोड़ रुपए की कमाई की थी और चीन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म भी बनी थी. इसलिए दर्शक यह जानने के लिए बेहद उत्सुक थे कि क्या 'बाहुबली-2' दंगल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ?

अब यह खबर आपको हैरान जरुर करेगी कि रिलीज के पहले ही प्रभास आमिर से आगे निकल चुके है.आमिर खान की 'दंगल' चीन में करीबन 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. 'सीक्रेट सुपरस्टार'भी करीबन 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी पर इन दोनों फिल्मों को पछाड़ते हुए प्रभास की 'बाहुबली-द कॉन्क्लूजन' 7000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' ने चीन में तकरीबन 123 मिलियन डॉलर की कमाई थी. इसके अलावा भारत की और भी कई फिल्मों ने चीन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इनमें सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' और इरफ़ान खान की 'हिंदी मीडियम' के नाम शुमार हैं .अब देखना होगा कि 'बाहुबली' का दूसरा पार्ट चीन के बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करता है.

आपको बता दे कि बाहुबली-2 में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म को एस .एस राजामौली ने डायरेक्ट किया हैं.