फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) से देश और दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'साहो' के प्रचार में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं. इस फिल्म में वो श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ नजर आएंगे. साउथ के बाद प्रभास जहां बॉलीवुड में भी अपनी शानदार शुरुआत करने जा रही हैं वहीं उनके करियर को लेकर मीडिया में ये खबरें सुनने को मिली थी कि वो राजनीति (politics) में अपनी नई शुरुआत करने जा रहे हैं.
ई-टाइम्स को दिए अपने बयान में अब प्रभास ने इस खबर को गलत करार दिया है. प्रभास ने सच्चाई बताते हुए कहा, "मेरे अंकल राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं. मैं जब 17 साल का था तब वो गांव में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट थे, तो हम भी जाते थे और इसमें योगदान देते थे. लेकिन मैं तो अभी भी फिल्म इंडस्ट्री के कई डिपार्टमेंट्स के साथ सहज महसूस नहीं करता हूं. ऐसे में राजनीती से जुड़ना तो नामुमकिन है."
बात करें फिल्म 'साहो' की तो दर्शकों के लिए इसमें हाई लेवल एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं. फिल्म का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है और इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी और एवलिन शर्मा ने भी काम किया है. ये फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हो रही है.