Baaghi 3 के डायरेक्टर Ahmed Khan ने पत्नी को गिफ्ट की दुर्लभ Batmobile कार, जेनेलिया देशमुख और दिशा पटानी ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

अहमद खान (Ahmed Khan) ने अपनी पत्नी शायरा अहमद खान को उनके जन्मदिन के मौके पर एक लिमिटेड एडिशन बैटमोबाइल (Batmobile) कार गिफ्ट की है. यह कार 1989 में माइकल कीटन (Michael Keaton) अभिनीत बैटमैन फिल्म में इस्तेमाल की गई बैटमोबाइल के डिजाइन पर आधारित है.

Ahmed Khan ने पत्नी को गिफ्ट की Batmobile कार (Photo Credits: Instagram)

अहमद खान (Ahmed Khan) ने अपनी पत्नी शायरा अहमद खान (Shayra Ahmed Khan) को उनके जन्मदिन के मौके पर एक लिमिटेड एडिशन बैटमोबाइल (Batmobile) कार गिफ्ट की है. यह कार 1989 में माइकल कीटन (Michael Keaton) अभिनीत बैटमैन (Batman) फिल्म में इस्तेमाल की गई बैटमोबाइल के डिजाइन पर आधारित है. पत्नी शायरा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कार के वीडियो और उसके साथ पोज की गई कुछ तस्वीरें शेयर किये हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा,"थैंक यू लव @khan_ahmedasas इस सपने को सच करने के लिए… #Ourdreamcar #keatonmobile1989 #batmobile यह भी पढ़ें: गर्व से फूला Akshay Kumar का सीना, दुनिया के सबसे उंचाई पर बने मोबाइल थियेटर में रिलीज हुई बेल बॉटम

कार का वीडियो शेयर करने के बाद उनके वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया. कार देखकर दिशा पटानी (Disha Patani) ने कमेंट किया, ""Insanee" जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “Amazeeeeeee Shy” रवीना टंडन ने कमेंट किया "Whoooaaaaaa" रेमो डिसूजा ने फायर इमोजी पोस्ट किये. Elli Evram ने लिखा, "Omg यह क्या चीज है!!!! बैटमैन रिटर्न 2.0????".

देखें पोस्ट:

कार पर पोज देती हुईं शायर अहमद:

बता दें कि कार को अमेरिका से आने में आठ महीने लगे और इसे मुंबई में असेंबल किया गया. जहां शायरा की कार सबका ध्यान खींच रही है, वहीं अहमद की पत्नी पहली ऐसी नहीं हैं जिनके पास बैटमोबाइल है. पुणे मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदार पूनावाला ने अपनी मर्सिडीज एस350 को बैटमोबाइल में रिफर्निश किया है. बता दें कि अहमद खान की आखिरी रिलीज़ बाघी 3 मार्च 2020 में सिनेमाघरों में हिट हुई थी. हालाँकि, लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद कर दिए गए.

Share Now

\