me too कैंपेन पर असरानी का बड़ा बयान, कहा- ये सब पब्लिसिटी के लिए, ज्यादा गंभीरता से न ले

बॉलीवुड में चल रहे मी टू कैंपेन पर अभिनेता असरानी ने बड़ा बयान दिया है. जहां एक तरफ उन्होंने हर महिला को सपोर्ट करने की बात कही है, वहीं उन्होंने कुछ ऐसा भी कहा है जो आप सबको हैरानी में डाल देगा

असरानी (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड में चल रहे मी टू कैंपेन पर अभिनेता असरानी ने बड़ा बयान दिया है. जहां एक तरफ उन्होंने हर महिला को सपोर्ट करने की बात कही है, वहीं उन्होंने कुछ ऐसा भी कहा है जो आप सबको हैरानी में डाल देगा. मी टू कैंपेन के बारे में बात करते हुए असरानी ने कहा कि, " मैं हर महिला का समर्थन करता हूं. हर किसी को करना चाहिए पर यह सब ज्यादातर पब्लिसिटी के लिए है और कुछ नहीं. ये आरोप मात्र कुछ नहीं हैं. इन्हें ज्यादा गंभीरता से ना लिया जाए. इससे पहले भी कई स्टार्स मी टू कैंपेन के समर्थन में उतर चुके हैं. आमिर खान और ऐश्वर्या राय जैसे सितारों का नाम इस सूची में शामिल है.

बता दें कि सबसे पहले तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया था. उनका कहना था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर एक गाने की शूटिंग की दौरान नाना ने उनके साथ इंटिमेट स्टेप्स करने की मांग की थी.

नाना पाटेकर के अलावा कई और सितारों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है. निर्देशक विकास बहल, अभिनेता रजत कपूर और आलोक नाथ जैसे सितारें भी मी टू कैंपेन का शिकार हो चुके हैं.

Share Now

\