जन्मदिन विशेष: आशा भोसले-जिनकी गायकी के आर.डी बर्मन भी हो गए थे दीवाने, खूबसूरत है इनकी प्रेम कहानी
आशा भोसले (Photo Credits: Facebook)

आशा भोसले आज अपना 85वां जन्मदिन मना रही हैं. भारतीय फिल्म जगत की एक ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने अपनी गायकी और परफॉर्मेंस से श्रोताओं के दिलों में संगीत के सुर छेड़ दिए. उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि करीब 20 भाषाओं में गानें गाकर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोगों का दिल जीता. सॉन्ग चाहे रोमांटिक हो या फिर दुखभरा, ग़ज़ल हो या फिर पॉप सॉन्ग, हर गाने को उन्होंने बखूभी निभाया. एक तरफ जहां आशा भोसले का करियर अपने शिखर पर था वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है.

आपको बता दें कि आशा भोसले और आरडी बर्मन की प्रेम कहानी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काफी सुर्खियों में रही है. आशा ताई का जन्म 8 सितंबर, 1933 में महाराष्ट्र के एक गांव में हुआ था. बताया जाता है कि आशा जब 9 साल की थी तब उनके पिता का निधन हो गया था.

 

View this post on Instagram

 

Wishing you a very very happy birthday @asha.bhosle ji #sridevikapoor #ashabhosle @sridevi.kapoor

A post shared by sridevi kapoor (@sridevi.kapoor621) on

इसके बाद आशा ताई और उनकी बड़ी बहन ने मिलकर घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की और कला की दुनिया में कदम रखकर अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी.

आशा भोसले और आरडी बर्मन (Photo Credits: Facebook)

कहा जाता है कि आशा जब 16 साल की थी तब उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने से 15 साल बड़े गणपतराव भोसले से शादी कर ली थी. हालांकि उनकी ये शादी सफल नहीं हो पाई और उन्हें अपने परिवार के पास ही लौटना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

You are missed 💕

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle) on

इसके बाद 1956 में उनकी मुलाकात पंचम दा से हुई और तब तक आशा ताई इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी थी. करीब 10 साल बाद नासिर हुसैन की फिल्म 'तीसरी मंजिल' में गाना गाने के लिए आरडी बर्मन ने आशा ताई से फिर मुलाकात की. इसके बाद इन दोनों ने मिलकर जो भी गाने गाए उसने मानों इतिहास रच दिया.

 

View this post on Instagram

 

Wishing Asha Bhosle ji a very happy 85th birthday. She is a legendary Indian singer. Personally I like her way of singing and her style of singing delicate song to pop songs is fantastic. We all are very much blessed that we have heard a singer like Asha ji. Today is her birthday and I find this live performance of her so I posted. I hope you like it. Asha ji is a legend and will be. I have always praised Asha ji in my posts because I love her and her performance and her singing. Asha ji got so many prestigious awards such as: Filmfare Award for best playback Singer Dada Sahab Phalke Award Padma Vibhushan And many more... May God always bless her. Asha ji love you so much... Really one of my most favourite singer. @asha.bhosle. . . #ashabhosle #ashaji #birthdayspecial #oldbollystars

A post shared by oldbollystars (@oldbollystars) on

बताया जाता है कि एक सॉन्ग रिकॉर्डिंग के बाद आरडी बर्मन ने आशा भोसले से अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्होंने प्रोपोज किया और कहा कि उन्हें उनकी आवाज से प्यार हो गया है. तब आशा ने उनके प्रस्ताव को मंजूर कर लिया और इन्होंने शादी कर ली.