आशा भोसले आज अपना 85वां जन्मदिन मना रही हैं. भारतीय फिल्म जगत की एक ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने अपनी गायकी और परफॉर्मेंस से श्रोताओं के दिलों में संगीत के सुर छेड़ दिए. उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि करीब 20 भाषाओं में गानें गाकर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोगों का दिल जीता. सॉन्ग चाहे रोमांटिक हो या फिर दुखभरा, ग़ज़ल हो या फिर पॉप सॉन्ग, हर गाने को उन्होंने बखूभी निभाया. एक तरफ जहां आशा भोसले का करियर अपने शिखर पर था वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है.
आपको बता दें कि आशा भोसले और आरडी बर्मन की प्रेम कहानी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काफी सुर्खियों में रही है. आशा ताई का जन्म 8 सितंबर, 1933 में महाराष्ट्र के एक गांव में हुआ था. बताया जाता है कि आशा जब 9 साल की थी तब उनके पिता का निधन हो गया था.
View this post on Instagram
Wishing you a very very happy birthday @asha.bhosle ji #sridevikapoor #ashabhosle @sridevi.kapoor
इसके बाद आशा ताई और उनकी बड़ी बहन ने मिलकर घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की और कला की दुनिया में कदम रखकर अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी.
कहा जाता है कि आशा जब 16 साल की थी तब उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने से 15 साल बड़े गणपतराव भोसले से शादी कर ली थी. हालांकि उनकी ये शादी सफल नहीं हो पाई और उन्हें अपने परिवार के पास ही लौटना पड़ा.
इसके बाद 1956 में उनकी मुलाकात पंचम दा से हुई और तब तक आशा ताई इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी थी. करीब 10 साल बाद नासिर हुसैन की फिल्म 'तीसरी मंजिल' में गाना गाने के लिए आरडी बर्मन ने आशा ताई से फिर मुलाकात की. इसके बाद इन दोनों ने मिलकर जो भी गाने गाए उसने मानों इतिहास रच दिया.
बताया जाता है कि एक सॉन्ग रिकॉर्डिंग के बाद आरडी बर्मन ने आशा भोसले से अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्होंने प्रोपोज किया और कहा कि उन्हें उनकी आवाज से प्यार हो गया है. तब आशा ने उनके प्रस्ताव को मंजूर कर लिया और इन्होंने शादी कर ली.