सलमान खान के बर्थडे पर खान परिवार में हो सकता है डबल सेलिब्रेशन, बहन अर्पिता खान ने लिया है ये फैसला
शादी के 5 साल पूरे होने की खुशी में हाल ही अर्पिता और आयुष ने एक शानदार पार्टी भी रखी थी. जिसमें शरीक होने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां पहुंची थी.
27 दिसंबर को सलमान खान (Salman Khan) अपना 54वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. लेकिन ये दिन अब सलमान खान और उनके परिवार (Khan Family) के डबल सेलिब्रेशन का दिन भी हो सकता है. क्योंकि दोबारा मां बनने जा रही अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने भाई सलमान के बर्थडे के दिन यानी 27 दिसंबर की तारीख को ही सी-सेक्शन डिलिवरी के लिए चुना है. मुंबई मिरर में छपी खबर की माने तो अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा मिलकर ये फैसला किया है कि वो 27 दिसंबर को सी-सेक्शन डिलिवरी करेंगे. ऐसे में ये दिन बेशक खान परिवार के लिए बेहद खास हो सकता है.
दरअसल अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी को 5 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों को एक बेटा आहिल भी हैं. सलमान खान अपने भांजे आहिल पर किस तरह जान लुटाते हैं ये किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में अर्पिता अब दोबारा मां बनने जा रही है. लेकिन अब ये खबर कि अर्पिता अपने दूसरे बच्चे को उसी दिन लाना चाहती है जिस दिन सलमान का बर्थडे है ये सभी का ध्यान खींच रही है. हालांकि इस खबर अर्पिता और आयुष की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है.
आपको बता दे कि शादी के 5 साल पूरे होने की खुशी में हाल ही अर्पिता और आयुष ने एक शानदार पार्टी भी रखी थी. जिसमें शरीक होने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां पहुंची थी.
वैसे 20 दिसंबर को सलमान खान की हिट फ्रेंचाइजी दबंग की तीसरी फिल्म भी रिलीज होने जा रही है. जिस लेकर पहले से दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. जिसके बाद 27 तारीख को उनका जन्मदिन और अब ये खबर. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अगर सचमुच अर्पिता और आयुष ने ऐसा कोई फैसला किया है तो बेशक ये पूरा महिना खान परिवार के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होगा.