मुंबई में 2 जून की शाम को कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की इफ्तार पार्टी रखी गई जिसमें सलमान खान (Salman Khan) समेत उनका परिवार भी नजर आया. इस पार्टी में अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) के साथ भाई अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andreani) भी नजर आईं. अब इफ्तार पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है जिसको लेकर चर्चा की जा रही है.
स्पॉटबॉय द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि सलमान की बहन अर्पिता जॉर्जिया को उनकी ड्रेस के लिए अलर्ट करते हुए उन्हें दुपट्टा ठीक करने को कह रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अर्पिता जॉर्जिया को बुलाकर उन्हें ड्रेस ठीक करने की सलाह दे रही हैं.
#Giorgia takes her duppatta ahead on @khanarpita's request at #BabaSiddiqueIftaar2019! 😍 pic.twitter.com/VXuUJDMEAV
— SpotboyE (@Spotboye) June 3, 2019
इसके बाद जॉर्जिया फौरन उनकी बात पर ध्यान देती है और अपना ड्रेस सही करती हैं.
@khanarpita asks #GiorgiaAdriani to cover her neckline with duppatta at the #BabaSiddiqueIftaar2019! 😍 pic.twitter.com/AnJ61zgU31
— SpotboyE (@Spotboye) June 3, 2019
आपको बता दें कि अरबाज काफी समय से जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं और इन दोनों की शादी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. बात करें बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी की तो इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरे नजर आए.
इनमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), मौनी रॉय, यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) समेत अन्य कई लोग नजर आए.