कोरोना वायरस के बाद बॉक्स ऑफिस पर पहली बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रोहित शेट्टी (रोहित शेट्टी) का ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यवंशी (Sooryavanshi) थिएट्रीकल रिलीज हो गई है. 5 नवंबर को सूर्यवंशी रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की सूर्यवंशी की एडवांस बुकिंग काफी अरसे पहले ही शुरू हो गई थी. खास बात ये है कि सूर्यवंशी विंडो पर अकेले ही रिलीज हुई है. जी हां, बॉक्स ऑफ़िस विंडो पर सूर्यवंशी अकेले ही रिलीज हुई है. इसका मतलब ये कि कोई भी दूसरी फिल्म सूर्यवंशी के साथ रिलीज नहीं हुई है. सूर्यवंशी का मुकाबला खुद से है.
एक बार फिर से रोहित शेट्टी का जादू बड़े पर्दे पर देखेंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, कटरीना कैफ और रणवीर सिंह ने अहम रोल निभाया है. अर्नव श्रीवास्तव जो एक बाल अभिनेता के रूप में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की शुरुआत की है. एस.जी होम्स एस्टेट वसुंधरा सेक्टर 3 गाज़ियाबाद निवासी अर्णव के दादा-दादी श्री बिनय श्रीवास्तव जो कोल इंडिया से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और श्रीमती सुशीला श्रीवास्तव अपने पोते पर गर्व महसूस करती हैं.
हालांकि अर्णव ने भारत में कई टीवी सीरियल और टीवीसी विज्ञापन किए हैं. अर्णव पढ़ाई और खेल में भी चैंपियन है. माता-पिता शिवांगी श्रीवास्तव और मुकेश श्रीवास्तव फिल्म को लेकर खुश हैं और कामना करते हैं कि यह अर्णव और फिल्म उद्योग के लिए शानदार सफलता होगी.