अर्जुन कपूर ने 22 साल पहले मां के लिए लिखी थी ये कविता, इमोशनल पोस्ट लिखकर कहा- आपकी बहुत याद आती है
अर्जुन कपूर ने आज सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए आज अपनी मां मोना शौरी कपूर को याद किया है. इतना ही नहीं, अर्जुन ने अपने फैंस के साथ वो लेटर भी शेयर किया जिसे उन्होंने 12 साल की उम्र में अपनी मां के लिए लिखा था.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने आज सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी मां मोना शौरी कपूर (Mona Shourie Kapoor) को याद किया है. अर्जुन ने अपने फैंस के साथ उस कविता को भी शेयर किया जिसे उन्होंने 12 साल की उम्र में अपनी मां के लिए लिखा था. उन्होंने मां के साथ बिताए अपने बचपन के उन दिनों को याद करते हुए लिखा कि आज हर सुबह जब वो उठते हैं तो उन्हें उनकी बहुत याद आती है. उनके जाने से वो टूट गए थे और आज तक वो खुद को समेट रहे हैं.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर उस लेटर को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी लिखी हुई ये कविता आज मुझे मिली, मेरी लिखावट के लिए माफ करना. जब मैं 12 साल का था तब मैंने ये अपनी मां के लिए लिखा था. ये एक बच्चे के लिए सबसे पवित्र क्षण था जब उसे उस प्रेम का एहसास हुआ और वो इसके लिए उन्हें हर रूप में धन्यवाद कहना चाहता था. मैं उन्हें मिस करता हूं, हर सुबह मैं खुदको असहाय महसूस करता हूं. मेरे पास और कोई पर्याय नहीं था सिवाय इसे स्वीकार करने के कि मुझे अब उनका प्यार नहीं मिलेगा. अक्सर ये बात मुझे ठीक नहीं लगती और मुझे इससे फर्क पड़ता है. इसके कारण मैं खोया हुआ और बेबस महसूस करता हूं. ये सब मैं एक बेटे के रूप में लिख रहा हूं. काश एक बार फिर मैं उनके मुंह से 'बेटा' सुन सकता. मैं उन्हें हर वक्त मिस करता हूं और अन्य सभी चीज मुझे बेकार लगती है. 8 साल पहले मैं टूट गया था और आज तक खुद को हर सुबह जोड़ने की कोशिश में जूटा रहता हूं. लेकीन ये इतनी आसानी से ठीक नहीं होगा. मैं नहीं जानता मैं ये सब क्यों कर रहा हूं लेकिन शायद जिंदगी हमारे साथ ऐसा करती है क्योंकि हम इंसान हैं और मैं मानता हूं कि मैं कोई हीरो नहीं हूं. मैं कोई अलग नहीं हूं और मुझे भी इससे फर्क पड़ता है. मिस यू मॉम, आप जहां भी हो खुश रहीये. आपको ढेर सारा प्यार."
ये भी पढ़ें: पत्नी श्रीदेवी का अवॉर्ड लेते हुए भर आई बोनी कपूर की आंखें, अर्जुन कपूर ने संभाला
आपको बता दें कि साल 2012 में जब अर्जुन 27 साल के थे तब उनकी मां का निधन (Demise) हो गया था जिसका उन्हें गहरा धक्का लगा. सोशल मीडिया पर उनका ये भावनात्मक पोस्ट इसी बात का प्रतीक है कि आज भी वो मां को खो देने के सदमे से पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं.