Tej Pratap Emotional Post: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तस्वीर एक महिला के साथ वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया गया है. पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव भावुक नजर आ रहे हैं, सुबह पहले माता राबड़ी देश और पिता लालू यादव को लेकर एक्स पर भावुक पोस्ट किया था. वहीं अब अपने छोड़े भाई तेजस्वी यादव को लेकभावुक पोस्ट किया हैं.
तेज प्रताप का तेजस्वी को लेकर भावुक पोस्ट
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी. यह भी पढ़े: Bihar Politics: राजद ने तेजप्रताप यादव को आधिकारिक तौर पर 6 साल के लिए निष्कासित किया, कार्यालय आदेश जारी
तेज प्रताप को भाई तेजस्वी की आई याद
मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही।हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा।बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ,फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा… pic.twitter.com/Ysf2wq1rVB
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 1, 2025
महिला को लेकर लालू ने तेज प्रताप को पार्टी से किया है बाहर
हाल ही में तेज प्रताप यादव की एक महिला के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया. इसके बाद तेज प्रताप ने अपने माता-पिता राबड़ी देवी और लालू यादव को लेकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भावुक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता को सर्वोपरि बताया और कहा कि उन्हें राजनीतिक पद की लालसा नहीं, बल्कि उनके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.
पारिवारिक विवाद का कारण
तेज प्रताप यादव की शादीशुदा ज़िंदगी भी विवादों से घिरी हुई है. उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच वायरल हुई महिला के साथ उनकी तस्वीर ने राजनीतिक और पारिवारिक उथल-पुथल को और बढ़ा दिया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय और पार्टी अनुशासन का हवाला देते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर का रास्ता दिखा दिया.













QuickLY