Cannes Film Festival 2019: पत्रकार ने उड़ाया हिना खान का मजाक तो भड़के अर्जुन बिजलानी-करणवीर बोहरा, सरेआम लगाई फटकार 
करणवीर बोहरा, हिना खान और अर्जुन बिजलानी (Photo Credits: Instagram/Getty)

कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) में हिना खान (Hina Khan) ने अपने शानदार अंदाज के साथ डेब्यू किया. रेड कारपेट पर हिना अपनी खूबसूरती के चलते चर्चा का विषय भी बन गईं. हालांकि इस फेस्टिवल के रेड कारपेट से जब हिना की फोटोज सोशल मीडिया पर आई तो कई लोग उनका मजाक भी उड़ाने लगे. उन्हीं में से एक थे फिल्मफेयर मैगजीन के एडिटर जितेश पिल्लई (Jitesh Pillai).

जितेश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कान फेस्टिवल के रेड कारपेट से हिना की एक फोटो शेयर की और लिखा, "कान अब अचानक से चांदीवली स्टूडियो बन गया है?" हिना का इस तरह से पब्लिकली मजाक उड़ाने को लेकर कई सारे सेलिब्रिटीज भड़क उठे हैं.

हिना का समर्थन करते हुए टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने अब सरेआम जितेश पिल्लई को फटकार लगाई है. उन्होंने जितेश की इस हरकत को गलत बताते हुए उनके लिए एक मैसेज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

करणवीर ने लिखा, "जितेश के बयान से मैं स्तब्ध रह गया हूं. हिना वहां तक अपनी काबिलियत के दम पर पहुंची हैं. हम उनका प्रोत्साहन करना चाहिए, ये दुखवश है."

इसी के साथ अर्जुन बिजलानी ने लिखा, "सबसे पहली बात तो हम बहुत खुश हैं कि हिना कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची. वो वहां अपने बलबूते पहुंची हैं और बेहद सुंदर लग रही हैं. आप जितेश पिल्लई फिल्मफेयर के एडिटर होकर इस तरह की अपमानजनक बात लिखोगे, ये बेहद गलत है. ये मत भूलिए कि फिल्मफेयर टीवी पर ही टेलीकास्ट होता है. आप अपना फिल्मफेयर दिखाने के लिए एक फिल्म क्यों नहीं बनाते. कुछ तो सम्मान करो. तीसरी बात ये है कि कभी भी चांदीवली मत जाना क्योंकि लोग वहां तुमसे नाराज हैं. आपको कोई हक नहीं कि आप इस तरह से किसी का अपमान करें खास कर एक महिला का. और हां, आप ने उसे अब सुपरस्टार बना दिया तो आपका शुक्रिया."

हिना खान के समर्थन ने सेलेब्स (Photo Credits: Instagram)

इसी के साथ हिना खान के समर्थन ने राज कुंद्रा और गौहर खान समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज भी आगे आए हैं.

जितेश पिल्लई ने मांगी हिना खान से माफी (Photo Credits: Instagram)

सोशल मीडिया पर हर तरफ से अपने बयान को लेकर घिरने के बाद जितेश ने इंस्टा स्टोरी पर अपना बयान पोस्ट करके हिना से माफी मांगी. उन्होंने कहा, "हिना खान से मैं माफी मांगता हूं. मेरे कैप्शन को गलत संदर्भ में देखा जा रहा है. मैं किसी भी आर्टिस्ट को छोटा फील नहीं कराऊंगा और जो लोग मुझे जानते हैं वो ये जानते हैं कि मैं हमेशा टैलेंट की कदर करता हूं. चांदिवाली वाले बयान से मेरा मतलब था कि कान फिल्म फेस्टिवल अब बॉलीवुड केंद्रित बन गया है. चांदीवली स्टूडियोज में मैंने एक आम रिपोर्टर के रूप में अपने दिन बिताए हैं जो मैं कभी नहीं भूल सकता. हिना खान से एक बार फिर माफी मांगता हूं और उनकी सलफता की कामना करता हूं."