मुंबई, 11 अक्टूबर : दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, जो आगामी फिल्म 'ऊंचाई' में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे, ने अभिनेता के लंबे जीवन की कामना की और मंगलवार को उनके 80 वें जन्मदिन पर उन्हें प्रेरणा बताया. अनुपम ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं. दोनों कलाकार इससे पहले 'आखिरी रास्ता', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'पहेली' और 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' के लिए दोनों कई सालों बाद फिर से साथ आ रहे हैं.
तस्वीरों के साथ, अनुपम ने हिंदी में लिखा, "आदरणीय अमित जी. जनमदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे. आप मेरे लिए अभिनेता के रुप में प्रेरणादायक हैं और साथ ही मैंने आपके साथ काम कर बहुत कुछ सीखा भी है." यह भी पढ़ें : Ram Setu Trailer: Akshay Kumar स्टारर ‘राम सेतु’ का पावरफुल ट्रेलर हुआ रिलीज, 7 हजार साल पुराने इतिहास की तलाश में निकली टीम (Watch Video)
अमिताभ की नवीनतम रिलीज रश्मिका मंदाना अभिनीत 'गुडबाय' है. वह अब जल्द ही 'ऊंचाई' में दिखाई देंगे, जो इस साल 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म बोमन ईरानी, अमिताभ और अनुपम खेर के किरदारों के बीच दोस्ती की कहानी है. इसमें नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा भी हैं.