Anubhav Singh Bassi Lucknow Shows Cancelled: अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ में होने वाला शो रद्द, रणवीर अल्लाहबादिया का विवाद बना वजह; अपर्णा यादव ने की थी शिकायत
स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर अनुभव सिंह बस्सी के लखनऊ में होने वाले शो को यूपी पुलिस ने रद्द कर दिया है. पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उनके कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया.
Anubhav Singh Bassi Lucknow Shows Cancelled: स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर अनुभव सिंह बस्सी के लखनऊ में होने वाले शो को यूपी पुलिस ने रद्द कर दिया है. पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उनके कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया. यह फैसला उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की चिट्ठी के बाद लिया गया, जिसमें शो में महिलाओं पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर आपत्ति जताई गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अनुभव सिंह बस्सी के 2 शो होने वाले थे.
लेकिन इससे एक दिन पहले यूपी स्टेट वुमन कमीशन की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर मांग की थी कि इस शो में महिलाओं को लेकर कोई अमर्यादित टिप्पणी न की जाए, अन्यथा इसे रद्द किया जाए.
लखनऊ में रद्द हुए अनुभव सिंह बस्सी के शो
अपर्णा यादव ने अपने पत्र में क्या लिखा?
अपर्णा यादव ने अपने पत्र में लिखा, "अनुभव सिंह बस्सी के पुराने शो देखने पर पता चला कि उनके कार्यक्रमों में अनुचित भाषा का इस्तेमाल होता है. ऐसे में अनुरोध है कि इस कार्यक्रम और भविष्य में होने वाले इसी तरह के शो में किसी भी तरह की अभद्र भाषा या महिलाओं के प्रति असम्मानजनक टिप्पणियां न हों. अगर संभव हो तो ऐसे कार्यक्रमों को अनुमति न दी जाए.”
इसके बाद लखनऊ के एसीपी राधारमण सिंह ने बताया कि शो को "सुरक्षा कारणों" से रद्द किया गया, क्योंकि विवादित कंटेंट के चलते विरोध-प्रदर्शन होने की संभावना थी.
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
जैसे ही बस्सी के शो के कैंसिल होने की खबर आई, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने इसे "सबसे खराब फैसला" बताया, तो कुछ लोगों ने फैसले का समर्थन किया. बता दें, बस्सी के शो की यह रद्दीकरण घटना यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) के हालिया विवाद के बाद आई है. ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ नामक शो में रणवीर ने सेक्स और पेरेंट्स को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया.