अमरीश पुरी (Amrish Puri) की आज 87वीं जयंती है. बॉलीवुड के सबसे जाने माने विलन के जन्मदिन के मौके पर गूगल (Google) ने डूडल (Doodle) बनाकर उन्हें याद किया तथा. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अमरीश पुरी का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने अपनी फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए सबसे ज्यादा प्रशंसा बटोरी. अपने करियर में अमरीश पुरी ने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
अनिल कपूर(Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) में उनका मोगैंबो (Mogambo) का नेगटिव रोल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हुआ और आज भी उनके डायलॉग 'मोगैंबो' खुश हुआ को लोग सुनते ही उन्हें याद करते हैं.
अपने करियर की शुरूआती दौर में जब अमरीश मुंबई आए तो उन्होंने यहां 'एम्प्लोयी स्टेट इंशुरंस कंपनी' (Employee State Insurance Company) में काम करना शुरू किया. इसी के साथ उन्होंने मशहूर पृथ्वी थिएटर (Prithvi Theater) में ड्रामा और शोज में हिस्सा लेकर अपने एक्टिंग करियर की नींव रखी.
View this post on Instagram
अमरीश पुरी ने न सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि कन्नड़, मराठी, मलयालम, पंजाबी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया. इन फिल्मों के साथ ही वो हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं.
अमरीश पूरी ने अपनी सख्त मिजाज वाली पर्सनालिटी और कड़क आवाज के दम पर लोगों का खूब मनोरंजन किया. फिल्मों में वो एक ऐसे विलन (villain) के रूप में नजर आते जिन्हें देखकर दर्शक भी हैरान रह जाते. 12 जनवरी, 2005 के दिन अमरीश ने अपनी अंतिम सांसे ली और इस दुनिया को अलविदा कह गए.