अमिताभ बच्चन भी घर पर बिता रहे हैं वक्त, फैंस के साथ शेयर की ये पुरानी यादें
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें अपने प्रशंसकों संग साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी दो तस्वीरों के एक कोलाज को इंस्टाग्राम पर साझा किया.
बॉलीवुड (Bollywood) के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें अपने प्रशंसकों संग साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी दो तस्वीरों के एक कोलाज को इंस्टाग्राम पर साझा किया. यह उनके युवा दिनों की तस्वीर है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अमिताभ कैमरे की ओर देखते नजर आ रहे हैं. अपने इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "किसी एक समय..नहीं यह किस साल की तस्वीर है यह नहीं बताऊंगा..शायद..आज के युवा फिल्मी कलाकारों के माता-पिता में से कोई भी तब तक आश्वस्त नहीं रहे होंगे.हे भगवान, मैं बूढ़ा हो गया हूं!!"
अमिताभ के इस पोस्ट को अब तक कृति सैनन (Kriti Sanon), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) जैसे सितारों सहित अस्सी हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
अभिनय की बात करें, तो अमिताभ आने वाले समय में 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आएंगे. इसके साथ ही साथ वह 'झुंड' (Jhund) , 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) और 'चेहरे' (Chehre) में भी नजर आएंगे.
फिलहाल अभिनेता कोविड-19 (Covid - 19) के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं.