अपनी मां की 104वीं जयंती पर अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट जिसे देख नम हो जाएंगी आपकी आंखें

12 अगस्त को तेजी बच्चन की 104वीं जयंती है. अमिताभ बच्चन अपनी मां के दिल के काफी करीब थे. उनकी जयंती पर अमिताभ ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा.

मनोरंजन Priyanshu Idnani|
अपनी मां की 104वीं जयंती पर अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट जिसे देख नम हो जाएंगी आपकी आंखें
अमिताभ बच्चन ने अपनी मां के जन्मदिन पर लिखा एक इमोशनल पोस्ट (Photo Credits : Twitter)

12 अगस्त को तेजी बच्चन की 104वीं जयंती है. अमिताभ बच्चन अपनी मां के दिल के काफी करीब थे. उनकी जयंती पर अमिताभ ने उन्हें याद करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा कि, " 12 अगस्त को मां का जन्मदिन है. जब आपको सफलता नहीं मिलती थी तब वो आपको हौंसला देती थी. जब आपको सफलता मिलती थी, तब उनकी आंखें नम हो जाती थी. अंतिम दिनों में उन्हें यही चिंता रहती थी कि मैंने खाना खाया या नहीं. कभी बाहर जाना होता था तो मुझे कहती थी कि जल्दी आ जाना. उस समय मैं नाना बन चुका था पर वो तो मेरी मां ही थी."

अमिताभ बच्चन ने यह भी लिखा कि, "उन्होंने ही मुझे थिएटर, फिल्मों , म्यूजिक और बॉलरूम डांसिंग से इंट्रोड्यूस करवाया था. वह मुझे दिल्ली के कनाट प्लेस के एक मशहूर रेस्टोरेंट में लेकर गयी थी. वहां हमने डांस किया था."

अमिताभ ने बताया कि उनकी मां को ड्राइविंग का बहुत शौक था. वह हमेशा सबको कार में बिठाकर अपनी पसंदीदा कॉफी शॉप या फिर रेस्टोरेंट ले जाती थी. बिग बी ने यह भी बताया कि उनकी मां को लाल गुलाब बेहद पसंद थे.

अमिताभ ने अंत में लिखा कि, "अब मेरे पास सिर्फ उनकी यादें हैं पर मेरे लिए वे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं."

इसके अलावा बिग बी ने ट्विटर पर भी एक ट्वीट कर अपनी मां को याद किया. उन्होंने लिखा कि, "दुनिया की सबसे खूबसूरत मां के लिए....अगस्त 12, बर्थ एनिवर्सरी."

मनोरंजन Priyanshu Idnani|
अपनी मां की 104वीं जयंती पर अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट जिसे देख नम हो जाएंगी आपकी आंखें
अमिताभ बच्चन ने अपनी मां के जन्मदिन पर लिखा एक इमोशनल पोस्ट (Photo Credits : Twitter)

12 अगस्त को तेजी बच्चन की 104वीं जयंती है. अमिताभ बच्चन अपनी मां के दिल के काफी करीब थे. उनकी जयंती पर अमिताभ ने उन्हें याद करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा कि, " 12 अगस्त को मां का जन्मदिन है. जब आपको सफलता नहीं मिलती थी तब वो आपको हौंसला देती थी. जब आपको सफलता मिलती थी, तब उनकी आंखें नम हो जाती थी. अंतिम दिनों में उन्हें यही चिंता रहती थी कि मैंने खाना खाया या नहीं. कभी बाहर जाना होता था तो मुझे कहती थी कि जल्दी आ जाना. उस समय मैं नाना बन चुका था पर वो तो मेरी मां ही थी."

अमिताभ बच्चन ने यह भी लिखा कि, "उन्होंने ही मुझे थिएटर, फिल्मों , म्यूजिक और बॉलरूम डांसिंग से इंट्रोड्यूस करवाया था. वह मुझे दिल्ली के कनाट प्लेस के एक मशहूर रेस्टोरेंट में लेकर गयी थी. वहां हमने डांस किया था."

अमिताभ ने बताया कि उनकी मां को ड्राइविंग का बहुत शौक था. वह हमेशा सबको कार में बिठाकर अपनी पसंदीदा कॉफी शॉप या फिर रेस्टोरेंट ले जाती थी. बिग बी ने यह भी बताया कि उनकी मां को लाल गुलाब बेहद पसंद थे.

अमिताभ ने अंत में लिखा कि, "अब मेरे पास सिर्फ उनकी यादें हैं पर मेरे लिए वे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं."

इसके अलावा बिग बी ने ट्विटर पर भी एक ट्वीट कर अपनी मां को याद किया. उन्होंने लिखा कि, "दुनिया की सबसे खूबसूरत मां के लिए....अगस्त 12, बर्थ एनिवर्सरी."

  • ताजा खबरें
  • Son Of Sardar’ के निर्देशक अश्विनी धीर के बेटे की कार दुर्घटना में मौत

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change