12 अगस्त को तेजी बच्चन की 104वीं जयंती है. अमिताभ बच्चन अपनी मां के दिल के काफी करीब थे. उनकी जयंती पर अमिताभ ने उन्हें याद करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा कि, " 12 अगस्त को मां का जन्मदिन है. जब आपको सफलता नहीं मिलती थी तब वो आपको हौंसला देती थी. जब आपको सफलता मिलती थी, तब उनकी आंखें नम हो जाती थी. अंतिम दिनों में उन्हें यही चिंता रहती थी कि मैंने खाना खाया या नहीं. कभी बाहर जाना होता था तो मुझे कहती थी कि जल्दी आ जाना. उस समय मैं नाना बन चुका था पर वो तो मेरी मां ही थी."
अमिताभ बच्चन ने यह भी लिखा कि, "उन्होंने ही मुझे थिएटर, फिल्मों , म्यूजिक और बॉलरूम डांसिंग से इंट्रोड्यूस करवाया था. वह मुझे दिल्ली के कनाट प्लेस के एक मशहूर रेस्टोरेंट में लेकर गयी थी. वहां हमने डांस किया था."
अमिताभ ने बताया कि उनकी मां को ड्राइविंग का बहुत शौक था. वह हमेशा सबको कार में बिठाकर अपनी पसंदीदा कॉफी शॉप या फिर रेस्टोरेंट ले जाती थी. बिग बी ने यह भी बताया कि उनकी मां को लाल गुलाब बेहद पसंद थे.
अमिताभ ने अंत में लिखा कि, "अब मेरे पास सिर्फ उनकी यादें हैं पर मेरे लिए वे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं."
T 2897 - To the most beautiful Mother in the World ..🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹
Aug 12 , birth anniversary .. pic.twitter.com/7HgUzNz2T7
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 11, 2018
इसके अलावा बिग बी ने ट्विटर पर भी एक ट्वीट कर अपनी मां को याद किया. उन्होंने लिखा कि, "दुनिया की सबसे खूबसूरत मां के लिए....अगस्त 12, बर्थ एनिवर्सरी."