UP के 850 किसानों का कर्ज चुकाएंगे अमिताभ बच्चन, देने होंगे इतने करोड़ रुपए
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)

अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के 850 किसानों का कर्ज चुकाने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि कर्ज के बोझ तले दबे उत्तर प्रदेश के कई किसान आत्महत्या की और बढ़ रहे हैं जिसके चलते अमिताभ ने इस विषय पर खेद व्यक्त करते हुए उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया. जानकारी है कि इसके लिए बिग बी को करीब 5 करोड़ से भी ज्यादा की राशि चुकानी होगी, जिससे उत्तर प्रदेश में मौजूद किसानों को बड़ी राहत मिल सके.

अमिताभ ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा कि किसानों को सुसाइड से रोकने के लिए उनका कर्ज चुकाया जा रहा है. इससे पहले महाराष्ट्र के करीब 350 किसानों को अपना कर्ज चुकाने में परेशानी सहनी पड़ रही थी. उस समय उनकी सहायता की गई. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश के 850 किसानों की पहचान हुई है जो अपना कर्ज चुकाने में सक्षम नहीं है.

जानकारी दी गई है कि आंध्र प्रदेश और विदर्भ के भी किसानों का कर्ज चुकाया जा चुका है और अब यूपी में किसानों की मदद की जाएगी.

इसी के साथ अमिताभ ने लिखा, "केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में नजर आए अजीत सिंह को भी सहायता पहुंचाई जा रही है." बिग बी ने अपने इस सामाजिक कार्य को बेहद खूबसूरत और संतुष्टि के अनुभव से भरा हुआ बताया है.

बात करें फिल्मों की तो अमिताभ जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आएंगे. ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.