UP के किसानों की सहायता के बाद अब सीवर मजदूरों के लिए अमिताभ बच्चन ने उठाया बड़ा कदम

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के 1398 किसानों के परिवारवालों को आर्थिक सहायता देते हुए उन्हें कर्ज माफी में मदद की थी

UP के किसानों की सहायता के बाद अब सीवर मजदूरों के लिए अमिताभ बच्चन ने उठाया बड़ा कदम
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)

महानायक अमिताभ बच्चन सीवर मजदूरों की सहायता करने के लिए और उन्हें मैनहोल में प्रवेश करने से बचाने के लिए 50 मशीनों का दान करेंगे.

वह इन मजदूरों की जिदंगी की रक्षा करना और समाज में उनका सम्मान दिलाना चाहते हैं.

हाल ही में सीवर मजदूरों की मौत होने की कई खबरें आने के बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हाथ से सफाई किसी भी प्रकार से हाथ से की गई सफाई, कचरा ले जाने, मानव मलमूत्र ले जाने और सीवरों को साफ करने के रूप में संदर्भित किया जाता है."

इसमें अक्सर बाल्टी, झाड़ू और टोकरी जैसे सफाई करने की बुनियादी चीजें शामिल होती हैं.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने चुकाया UP के किसानों का इतने करोड़ का कर्ज, मुंबई आने का दिया न्योता

उन्होंने लिखा, "वे (मजदूर) सफाई करने के लिए बेहद अमानवीय परिस्थिति में बिना किसी सुरक्षा या उचित उपकरण के मैनहोल के नीचे जाते हैं. उनमें से कई वहां मौजूद घुटन पैदा करने वाली और घातक गैस के कारण मर जाते हैं."

अमिताभ ने लिखा, "हाल ही में 15 घंटों के क्लीनाथॉन के दौरान यह बात मेरी जानकारी में आई और मैं इन मजदूरों के लिए 50 मशीनें खरीद रहा हूं, ताकि उन्हें मैनहोल में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़े और वे बाहर से ही इन मशीनों से मैनहोल और सीवर साफ कर पाएं और अपने सम्मान की भी रक्षा कर पाएं."


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 10 July 2025: यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

Anil Ambani: जब वक्त ने लिया इम्तिहान, तब सामने आई अनिल अंबानी के सच्चे दोस्त की पहचान, जानें कौन है?

Brajesh Pathak on Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर से परेशान हैं; डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Bharat Bandh Today: भारत बंद का बिहार में व्यापक असर, ट्रेन-हाईवे जाम, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी आंदोलन में होंगे शामिल

\