इस मंदिर में होती है अमिताभ बच्चन की पूजा, 6 फूट से भी ज्यादा ऊंची है उनकी मूर्ति!
अमिताभ बच्चन का मंदिर (Photo Credits: Youtube)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी अदाकारी और अपने स्टाइल से न जाने कितने ही लोगों का दिल जीता. उनके फैंस देश के हर कोने में मौजूद हैं. बिग बी (Big B) की फैन फॉलोविंग भी इतनी तगड़ी है कि लोग उन्हें भगवान मानते हैं. ऐसे में देश के एक एहम जगह पर उनका मंदिर भी मौजूद है. आपको बताना चाहेंगे कि अमिताभ बच्चन के फैंस ने कोलकाता में उनका एक मंदिर भी स्थापित किया है.

इस मंदिर में अमिताभ बच्चन की फोटो और साथ ही मूर्ति स्थापित है. अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' (Sarkar) से उनके लुक को ध्यान में रखकर उनकी मूर्ति बनाई गई है. इस मूर्ति को सुब्रता बोस ने बनाया है.

बताया जा रहा है कि मूर्ति का कद 6 फीट 2 इंच है और इसे अमिताभ बच्चन की सफलता की कामना करते हुए बनवाया गया है. मूर्ति को फाइबरग्लास से बनाया गया है. इस मंदिर में 'जय श्री अमिताभ' के स्लोगन भी मौजूद हैं.

फैंस अक्सर अपने चहेते स्टार के लिए कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिससे खुद सेलिब्रिटीज भी यकीन हैरान रह जाते हैं. अब अमिताभ बच्चन का मंदिर इसी का एक उदाहरण है.