आज पूरा देश 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ बच्चन ने भी इस खास अवसर पर एक ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी. बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता शेयर की और लिखा कि, "स्वतंत्र हैं हम ; और स्वतंत्रता दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं ; और पूज्य बाबूजी की एक कविता इस अवसर पर." इस कविता का नाम है , "आजाद है अपना देश फिर से."
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'शोले' के संबंध में भी एक ट्वीट किया. आज से ठीक 43 साल पहले फिल्म 'शोले' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि, "शोले को रिलीज हुए 43 साल हो गए हैं...इसके बाद मुझे कुछ कहने की जरुरत नहीं है."
T 2900 - स्वततंत्र हैं हम ; और स्वतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ; और पूज्य बाबूजी की एक कविता इस अवसर पे ।।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹 pic.twitter.com/iMe9KM2k8o
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2018
T 2900 - 43 years of SHOLAY .. ! nothing more needs to be said .. released on Aug 15th .. pic.twitter.com/23nXsMKgX5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2018
अगर 'फिल्म' शोले की बात करें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान, जया भादुड़ी और संजीव कुमार जैसे सितारें भी अहम भूमिका में थे. जावेद अख्तर और सलीम खान ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था. रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सन 1975 में रिलीज हुई थी.