'महानायक' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी नई फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) की शूटिंग नवाबों की नगरी लखनऊ (Lucknow) में कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी नजर आएंगे. शूजित सरकार (Soojit Sircar) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग महमूदाबाद हाउस में शुरू हो गई है. यहां पहले दिन अमिताभ बच्चन के लुक टेस्ट के साथ फिल्म के कुछ सीन फिल्माए गए है. फिल्म में बिग बी एक मकान मालिक का किरदार निभा रहे हैं. जबकि आयुष्मान खुराना उनके किराएदार के रूप में नजर आएंगे.
ऐसे में अब फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक सामने आ गया है. हर बार की तरह इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन का किरदार बेहद ही अलग होने जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने उनके इस लुक को सामने लाया है. इस तस्वीर में बिग बी एक बुड्ढे मुसलमान के लुक में हैं. जिसकी आंखों पर मोटा चश्मा है और नाक बेहद ही लंबी है. लंबी सफ़ेद दाढ़ी के साथ उनके हाव भाव भी बेहद ही अजीब है. यह भी पढ़े: OLX पर बिक रही है अमिताभ बच्चन की पुरानी मर्सिडीज कार, इतनी है इसकी कीमत
Unveiling Amitabh Bachchan's quirky character look from #GulaboSitabo... Costars Ayushmann Khurrana... Directed by Shoojit Sircar... 24 April 2020 release. pic.twitter.com/Tg2V678xSu
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2019
अमिताभ बच्चन पहली बार लखनऊ शूटिंग के लिए आए तो उनके चाहने वालों का हुजूम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ता है. शूटिंग जहां-जहां होती है, वहां-वहां पर पहले से मौजूद सैकड़ों समर्थक उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं. अमिताभ बच्चन यहां अगस्त के पहले सप्ताह तक रहने वाले हैं.
शूटिंग के दौरान बिग बी काकोरी भी जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि काकोरी में अमिताभ के खेत हैं, वह उसे देखने जा सकते हैं.
इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन का नवाबों की नगरी लखनऊ से मगर गहरा नाता है. उन्होंने काकोरी के मुजफ्फरनगर चौधरी खेड़ा में वहीं पर 33 बीघा जमीन खरीदी, जहां उनकी बहन गुड्डी का फॉर्म हाउस है. इसके लिए उन्होंने कई दिन पहले गुड्डी को पत्र भी लिखा था. इसमें उन्होंने जिक्र किया था कि वह जमीन खरीदना चाहते हैं, लेकिन इतनी ज्यादा प्रॉपर्टी उनके घर के आसपास नहीं मिल रही है.
यह भूमि तब खरीदी गई, जब बाराबंकी के दौलतपुर गांव में जमीन खरीद को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. सवालों के घेरे में आने के बाद अमिताभ बच्चन ने उस जमीन से अपना नाता ही तोड़ लिया था.
(Input IANS)