Fake Tweet का शिकार हुए अमिताभ बच्चन, बरसाती बादल का VIDEO शेयर करने पर हुए ट्रोल
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कहा जा रहा है कि आर्टिफिशियल मशीन की मदद से बरसाती बादल तैयार किए जाते हैं. इसके जरिए इंसान जहां चाहे वहां बरसात ला सकता है. लेकिन बाद में सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो की सच्चाई बताते हुए इसे गलत ठहराया. लोगों का कहना है कि ये वीडियो असल में नासा के राकेट इंजन को टेस्ट करने के लिए तैयार की गई है
सोशल मीडिया पर अक्सर लोग फेक न्यूज (fake news) और फेक ट्वीट (Fake tweet) का शिकार हो जाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इस जाल में फंस गए. बिग बी (Big B) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दावा किया जा रहा था कि इसमें दिखाई जा रही मशीन की मदद से आर्टिफिशियल बरसाती बादल (artificial rain clouds) तैयार किए जाते हैं और जहां इच्छा हो वहां बरसात लाया जा सकता है.
वीडियो पर नासा और बीबीसी (BBC) का लोगों भी देखने को मिला. इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शेयर करके लिखा, "क्या हम ये भारत में ला सकते हैं...मेरा मतलब है अभी..अभी के अभी...प्लीज!!
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने इसकी परख करते हुए इसे फेक बताया. लोगों ने कहा कि ये बादल बनाने की मशीन नहीं बल्कि रॉकेट इंजन टेस्ट करने की मशीन है. मीडिया में इस वीडियो को लेकर पहली ही सही जानकारी शेयर की जा चुकी है. बताया गया कि वीडियो की शुरुआत के कुछ सेकंड्स में आर एस 25 की टेस्ट फायरिंग दिखाई गई है. आरएस 25 (RS 25) वही मशीन है जिसे नासा (NASA) की रॉकेट को पॉवर देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
वहीं वीडियो का दूसरा हिस्सा 2001 के बीबीसी टीवी के सीरीज 'स्पीड' का है जिसे Jeremy Clarkson होस्ट करते थे.