बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पुलवामा में शहीद 40 जवानों के परिवारवालों को 5-5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई है. फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में कई सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले ने पूरे देश को आक्रोश से भर दिया. हमले के बाद अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवारवालों की मदद करने की इच्छा जताई थी जिसे अब उन्होंने पूरी की है.
हाल ही में बिग बी (Big B) ने बिहार के 2100 किसानों के कर्ज का भुगतान करते हुए उन्हें बड़ी राहत दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जो सोचा था , जो कहा था , वो आज पूरा हुआ ; देश के रक्षक को जो देना था दिया ; संतुष्टि न कहना इसे , उदाहरण बन सकें यदि हम , तो प्रफुल्लित होवे हिया."
T 3193 - जो सोचा था , जो कहा था , वो आज पूरा हुआ ;
देश के रक्षक को जो देना था दिया ;
संतुष्टि न कहना इसे ,
उदाहरण बन सकें यदि हम , तो प्रफुल्लित होवे हिया
~ ab
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 12, 2019
अपने इस ट्वीट में उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया कि उन्होंने अपने दिल की इच्छा पूरी करते हुए शहीदों की मदद की है.
ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने समाज में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता पहुंचाई है. इससे पहले पिछले साल उन्होंने उत्तर प्रदेश के 1000 किसानों को भी इसी तरह से कर्ज से छुटकारा पाने में मदद की थी.