अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10' की शूटिंग
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

अमिताभ बच्चन ने टेलीविजन क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 10वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. अमिताभ का कहना है कि इस शो से उनका पुराना नाता रहा है.

'कौन बनेगा करोड़पति' अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय शो 'हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर' का अडेप्टेशन है.

अमिताभ ने शनिवार रात ट्वीट कर कहा, "केबीसी दोबारा शुरू. इसके 18 साल हो गए हैं और अब 10वां सीजन आ रहा है. इससे पुराना नाता रहा है. आपके प्यार और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था."

इस शो के साथ ही अमिताभ अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं. आमिर खान की आनेवाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लिए उन्होंने शूट किया. साथ ही वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी की आनेवाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और भी काम कर रहे हैं.