डोनाल्ड ट्रम्प ने Arnold Schwarzenegger को बताया मृत, हॉलीवुड स्टार ने दिया ये करारा जवाब
डोनाल्ड ट्रम्प और अर्नाल्ड श्वाजनेगर (Photo Credits: Instagram)

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अपने एक भाषण में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्नाल्ड श्वाजनेगर (Arnold Schwarzenegger) को मृत (dead) घोषित कर दिया. इस बात को लेकर न सिर्फ अर्नाल्ड बल्कि उनके फैंस भी हैरान रह गए. जब अर्नाल्ड को इस बात का पता चला तो उन्होंने ट्विटर पर ट्रम्प को इसका करारा जवाब दिया और बताया कि वो अभी जीवित हैं.

वाइट हाउस करेस्पोंडेंट हंटर वॉकर (Hunter Walker) ने ट्विटर पर बताया, "आप जानते हैं? अर्नाल्ड श्वाजनेगर का निधन हो गया. मैं वहां था- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प."

हंटर ने आगे लिखा, "राष्ट्रपति अपरेंटिस रेटिंग्स के बारे में बात कर रहे थे जब उन्होंने कह दिया कि श्वाजनेगर का निधन हो गया. रियल लाइफ एंड डेथ स्टफ."

हालांकि हंटर ने अपने ट्वीट्स में ये भी अर्नाल्ड का जवाब भी लिखा और बताया कि वो अभी जीवित हैं.

अर्नाल्ड ने ट्रम्प के इस बयान का मुंहतोड़ जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैं अब भी यही हूं. क्या आप टैक्स रिटर्न्स कमपेयर करना चाहेंगे डोनाल्ड ट्रम्प?"

गौरतलब है कि ट्रम्प और अर्नाल्ड के बीच चले आ रहे अनबन के बारे में सभी वाकिफ हैं. 2016 में चुनाव के दौरान अर्नाल्ड ने कहा था कि वो ट्रम्प को वोट नहीं देंगे. अपने स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, "मैं  1983 में एक नागरिक बना और पहली बार अब मैं राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन कैंडिडेट को वोट नहीं दूंगा." तभी से ही ट्रम्प और अर्नाल्ड के बीच अनबन शुरू हो गई.