नीतू कपूर के जन्मदिन पर रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने फोटो शेयर करके लिखा ये खास मैसेज
आलिया भट्ट (Image Credit: Neetu Kapoor/Instagram)

आज नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपना 61वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. उनके इस खास जन्मदिन के मौके पर हर कोई बधाई दे रहा है. ऐसे में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी नीतू कपूर को उनके इस जन्मदिन पर बधाई दी. दरअसल ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के इलाज के चलते नीतू कपूर पिछले काफी समय से न्यूयॉर्क (New York) में हैं. ऐसे में आलिया ने सोशल मीडिया पर नीतू कपूर संग एक तस्वीर शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

आलिया भट्ट ने अपने इन्स्टा स्टोरी में नीतू संग तस्वीर शेयर करके लिखा ‘जन्मदिन मुबारक हो. आपका दिन प्यार, हंसी और केक से भरा हो. आपको बड़ी और टाईट जादू की झप्पी.’

आलिया भट्ट (Image Credit: Instagram)

आपको बता दे कि रणबीर कपूर की ये खास दोस्त उनकी मम्मी नीतू कपूर के भी काफी करीब हैं. दोनों को कई मौकों पर एक साथ एन्जॉय करते हुए देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. कुछ समय पहले ही रणबीर और आलिया को न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर और नीतू के साथ मुलाकात की तस्वीर सामने आई थी.

आपको बता दे कि जब से ऋषि कपूर अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए हैं. उसके बाद से ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स समय समय पर उनके साथ मुलाकात के लिए पहुंचते रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ऋषि कपूर जल्द ही इंडिया वापस लौटने वाले हैं.