66th National Film Awards 2019: अक्षय कुमार, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना ने ग्रहण किया राष्ट्रीय पुरस्कार, देखें लेटेस्ट Photos

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 के सभी विजेताओं को आज दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को दिव्या दत्ता और एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी मिलकर होस्ट कर रही हैं. इस इवेंट में अक्षय कुमार और विक्की कौशल भी पहुंच चुके हैं.

अक्षय कुमार और विक्की कौशल (Photo Credits: Ministry of Information and Broadcasting- Youtube)

66th National Film Awards 2019: 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 के लिए आज  विजेताओं को पुरस्कारों वितरण को किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली (Vigyan Bhawan, New Delhi) में किया जा रहा है जिसे एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) और सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) मिलकर होस्ट कर रही हैं. ये भी पढ़ें: National Film Awards 2019 Winners List: फिल्म ‘अंधाधुन’ ने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘पद्मावत’ की भी बड़ी जीत, देखें पूरी विनर्स लिस्ट

इस कार्यक्रम को अटेंड करने अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी दिल्ली पहुंचे हैं.

यहां देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने सूचना एवं प्रसराण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) के साथ मिलकर पुरस्कारों का वितरण किया. आपको बता दें कि यहां अक्षय कुमार को उनकी फिल्म 'पैडमैन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

अवॉर्ड ग्रहण करते हुए अक्षय कुमार (Photo Credits: Ministry of Information and Broadcasting- Youtube)

तो वहीं विक्की कौशल को फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) में अपने दमदार अभिनय के लिए ये पुरस्कार दिया गया.

अवॉर्ड ग्रहण करते हुए विक्की कौशल (Photo Credits: Ministry of Information and Broadcasting- Youtube)

इसी के साथ आयुष्मान खुराना को फिल्म 'अंधाधुन' (Andhadhun) में अपने अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

अवॉर्ड ग्रहण करते हुए आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Ministry of Information and Broadcasting- Youtube)

आज इस समारोह में मेहमानों को संबोधित करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने सभी का स्वागत किया और भारत में फिल्म जगत के योगदान के लिए इसके सभी कलाकारों को धन्यवाद कहा.  यहां उन्होंने अक्षय कुमार, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की भी जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा, "अक्षय कुमार की 'पेडमैन' से लेकर 'मिशन मंगल' तक इन सभी फिल्मों को हम सबने देखा है. लेकिन अब 'टॉयलेट' को इन्होंने एक प्रेम कथा के रूप में पेश किया, ये कला का सामर्थ है, कथा, पटकथा लिखने वालों का सामर्थ है. '3 इडियट्स' मुझे बहुत पसंद है. ये फिल्में प्रभावशाली हैं और हमें मोटीवेट करती हैं. आयुष्मान खुराना तो वाकई अंधाधुन हैं. विक्की डोनर से मैंने उन्हें देखा और इसके बाद से जिस तरह से उन्होंने काम करके अपने प्रतिभा का परिचय दिया है, ये शानदार है. आप सभी कलाकारों के लिए हम सम्मान से भर गए हैं. विक्की कौशल 'संजू में देखो तो अलग हैं और 'सर्जिकल स्ट्राइक' में देखो तो अलग है. ये अभिनय का सामर्थ है."

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 समारोह में उपस्थित हुए अक्षय कुमार, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना समेत अन्य मेहमान (Photo Credits: Ministry of Information and Broadcasting- Youtube)

फिल्मों को प्रति किये गए अपने कामों को लकार आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "जब विदेश से कोई यहां फिल्म शूट करने आता था तो उसे कई दिन सिर्फ इजाजत पाने के लिए भटकना पड़ता था. लेकिन अब हमने फिल्म्स डिवीजन में एक सिंगल विंडो की शुरुआत की जहां से आसानी से शूटिंग परमिट के लिए निवेदन किया जा सकता है. लेकिन अगर फिर भी दिक्कत आती है तो वो मुझे लिख सकते हैं."

फिल्म 'पद्मावत' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड ग्रहण करते हुए संजय लीला भंसाली (Photo Credits: Ministry of Information and Broadcasting- Youtube)

अंत में उन्होंने कहा, "राजनीति के कारण हमें फिल्म देखने का समय नहीं मिल पाता लेकिन विदेश जाने पर 3-4 फिल्मों का बैकलोग क्लियर होता है."

Share Now

\