लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के चौथे चरण के लिए जहां मुंबई (Mumbai) में कई सारे नामचीन सेलिब्रिटीज ने मतदान किया वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इसके लिए वोट नहीं कर पाए. अक्षय की नागरिकता को लेकर अक्सर सवाल उठते आए हैं और बीते दिनों अक्षय कुमार ने जब वोट (vote) नहीं किया तो इसे लेकर मीडिया भी उनसे उनका रिएक्शन जानना चाहती थी.
हाल ही में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने करण कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैंक' (Blank) के लिए मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसे कई सारे सेलिब्रिटीज ने अटेंड किया. यहां वेन्यू के बाहर मीडिया भी सेलेब्स से बातचीत करने मौजूद थी. इसी दौरान जब अक्षय यहां आए तो अन्य कई सवालों ने एक सवाल ये भी पूछा गया कि लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं लेकिन जब वो वोट नहीं कर पाए तो इसे लेकर उनका क्या रिएक्शन है? इस सवाल पर अक्षय बौखला गए.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान केंद्र पर उमड़ी बॉलीवुड सेलेब्स की भीड़, देखें फोटोज
उन्होंने रिपोर्टर के कंधे पर हाथ रखकर कहा, "चलो अब ठीक है." इसके बाद वो अपने मेनेजर को फटकार लगाते हुए नजर आए. उनका एक वीडियो भी इंटरनेट पर देखने को मिला है जिसमें वो कह रहे हैं, "मुझे पता था ऐसे सवाल आएंगे और इसलिए मैं बाइट नहीं देता."
इस वीडियो के 15. मिनट 5 सेकंड्स पर देखा जा सकता है कि अक्षय ने उस रिपोर्टर के सवाल पर किस तरह से पलड़ा झाड़ते हुए नजर आए.
बात करें फिल्मों को तो अक्षय जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज हो रही है.