अक्षय कुमार ने की अपील, कहा- देश का नया नारा हो 'जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान'
फिल्म 'मिशन मंगल' को मिली बड़ी सफलता के बाद अक्षय कुमार ने आज मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर प्रशंसा की और उनके स्वच्छता अभियान पर भी विश्वास जताया. इसी के साथ अक्षय ने कहा की विज्ञान को भी महत्त्व देते हुए देश का नया नारा 'जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान होना चाहिए.'
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) की शानदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग से काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने पहले दिन पर 29.16 करोड़ की आमदनी की है. फिल्म में अक्षय विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, सिन्हा, नित्या मेनन और शर्मन जोशी के साथ नजर आए. इस फिल्म को लेकर अक्षय ने आज मीडिया से बातचीत और साथ ही इसकी सफलता को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की.
इस दौरान अक्षय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भी जमकर प्रशंसा की. अक्षय ने पीएम के स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) और साथ ही देश में विज्ञान के क्षेत्र सरकार द्वारा की गई सहायता के लिए उनकी सराहना की.
अक्षय ने कहा, "मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो जीतकर आने के बाद पहले दिन से ही स्वच्छता और टॉयलेट को लेकर बात करने लगे. मैंने कभी किसी प्रधानमंत्री को नहीं देखा जो साफ-सफाई को अपना पहला एजेंडा बनाकर चला हो. मुझे लगता है उन्होंने इस चीज को जारी रखा और आज भी इस विषय पर बात करते हैं. इसी के साथ विज्ञान को ही ले लीजिए, इसके लिए पहले 2 प्रतिशत का बजट दिया जाता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर उन्होंने 18 प्रतिशत कर दिया गया है. मुझे लगता है कि देश का अब नया नारा होना चाहिए. जैसे पहले था जय जवान जय किसान, अब मेरा ऐसा मानना है कि देश का नया नारा होना चाहिए, जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान."
आपको बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' भारत के सफल मार्स ऑर्बिटर मिशन (Mars Orbiter Mission) की कहानी को पेश करती है. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) को भी उनके रोल के लिए खासतौर पर सराहा जा रहा है.