एक्टर सवि सिद्धू के सपोर्ट में आए अनुराग कश्यप और राजकुमार राव, उनके काम को किया एडमायर
राजकुमार राव, सवि सिद्धू और अनुराग कश्यप, (फाइल फोटो)

गुलाल, पटियाला हाउस, बेवकूफियां, ब्लैक फ्राइडे जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सवि सिद्धू की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. अपनी खराब तबीयत और खस्ताहाल की जानकारी खुद सवि सिद्धू ने एक वीडियो के जरिए दी थी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सवि सिद्धू के बारे में जानकारी मिलने के बाद अनुराग कश्यप और राज कुमार राव उनकी मदद के लिए सामने आए और दोनों ने उनके बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर मैसेज लिखा. राज कुमार राव ने सवि सिद्धू के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,' आपकी कहानी से मैं बहुत प्रभावित हुआ सर, 'हमारी हर एक फिल्म में आपके काम को अड्मायर किया जाता है'. आपकी पॉजिटिविटी मुझे बहुत पसंद आई. मैं अपने कास्टिंग के दोस्तों को आप तक पहुंचने के लिए कहूंगा. सवि सिद्धू की हालत का पता चलने के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर उनके लिए कई मैसेज लिखे. अपने मैसेज में उन्होंने सवि की तारीफ की और कहा कि ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिनके पास काम नहीं है. 'एक एक्टर के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं'. मैंने उन्हें तीन बार रोल दिए हैं . इस बात के लिए भी मैं उनका सम्मान करता हूं कि, उन्होंने अपनी जिंदगी को गरिमा के साथ जीने का रास्ता चुना. कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, कम से कम वो भीख तो नहीं मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गुलाल-पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता सवि सिद्धू बने सिक्योरिटी गार्ड, देखें वीडियो

अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में कहा कि चैरिटी किसी कलाकार को नहीं बना सकती. कलाकार को सहानुभूति के तौर पर रोल देना उसका अपमान है. आपको बता दें कि सवि सिद्धू की तबीयत काफी वक्त से खराब चल रही थी और पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने पूरे परिवार को खो दिया. खराब तबीयत और आर्थिक हालत की वजह से उन्हें मालाड में एक हाउसिंग सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड  की नौकरी करनी पड़ रही है.