Adi Shankaracharya Poster: आगामी सीरीज 'आदि शंकराचार्य' का पोस्टर हुआ जारी, जल्द ओटीटी पर देगी दस्तक (View Poster)
Adi Shankracharya (Photo Credits: X)

Adi Shankaracharya Poster: भारतीय सांस्कृतिक इतिहास की महान गाथा "आदि शंकराचार्य" का पोस्टर अब जारी हो चुका है. इस सीरीज को आर्ट ऑफ़ लिविंग ने प्रस्तुत किया है, जबकि श्री श्री पब्लिकेशन ट्रस्ट और ओएनएम मल्टीमीडिया इसके निर्माता हैं. इस सीरीज का निर्देशन और लेखन ओंकार नाथ मिश्रा ने किया है. सीराज का पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें आदि शंकराचार्य के विभिन्न पहलुओं के दिखाया जाएगा. "आदि शंकराचार्य" ने राष्ट्र के नव-निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए चारों दिशाओं में भारतवर्ष की सीमाओं की सुरक्षा की थी. इस सीरीज के पहले सीजन में कुल दस एपिसोड होंगे, जिनमें बालक श्री शंकर के जन्म से लेकर संन्यास ग्रहण करने तक की प्रमुख घटनाओं को दर्शाया जाएगा.

सीरीज के लेखक-निर्देशक ओंकार नाथ मिश्रा ने इस कहानी को टेलीविजन और फिल्मों के कई प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ फिल्माया है. बालक आदि शंकराचार्य की भूमिका में अर्नव खानिजो नजर आएंगे. वहीं, 'सोनी टीवी' के शो "यशोमति मैया" में देवकी का किरदार निभा चुकीं सुमन गुप्ता, 'जी टीवी' के शो "रामायण" में राम का किरदार निभाने वाले गगन मलिक, संदीप मोहन, योगेश महाजन, कुणाल सिंह राजपूत और अरुण शेखर जैसे बड़े और अनुभवी कलाकार इस सीरीज का हिस्सा हैं. इसके अलावा, "गदर 2" फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले मनीष वाधवा भी इस सीरीज के दूसरे सीजन में अहम भूमिका में नजर आएंगे.

देखें 'आदि शंकराचार्य' का पोस्टर : 

इतिहास के महानायक ''आदि शंकराचार्य'' की वेब सीरीज का पोस्टर जारी, जल्द आएगी ओटीटी पर #AdiShankara #AdiShankaracharya #OTT #Bollywood #WebSeries https://t.co/fAVjSUdRyb

इस सीरीज की शूटिंग बंगलौर और केरल की खूबसूरत लोकेशंस के साथ-साथ मुंबई के स्टूडियो में भी की गई है. "आदि शंकराचार्य" का पहला सीजन जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.